जवाहर गर्ल्स मेमोरियल इंटर कॉलेज में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा बरेली के जवाहर मेमोरियल बालिका इंटर कॉलेज पुराना शहर में फिटनेस जागरण कार्यक्रम हुआ।

फिटनेस जागरण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता खेल-जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने शिक्षा के साथ-साथ सभी विद्यार्थी नियमित व्यायाम करें खेल में आगे आएं व अपने शारीरिक विकास के साथ राष्ट्र में अपने जनपद प्रदेश का गौरव बढ़ाएं।

फिटनेस जागरण के साथ ही आगामी खेल जगत फाउंडेशन द्वारा होने वाले मोहल्ला टैलेंट खेल टूर्नामेंट के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी।

आईबीए मेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: निशांत ने शानदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया  

 छः बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा सहित चार भारतीय मुक्केबाज गुरुवार को एक्शन में दिखेंगे

ताशकंद, 2023: युवा भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने बुधवार को पावर-पैक्ड प्रदर्शन के बाद एक शानदार जीत दर्ज करते हुए उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में जारी आईबीए मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सीएमएस चौक व एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी सेमीफाइनल में टीएचएस कप अंडर-14 इंटर स्कूल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ  2023। सीएमएस चौक ने प्रथम  टीएचएस कप अंडर-14 इंटर स्कूल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में डैब्बल कॉलेज  को 11 रन से हराकर अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बनाई। टेंडर हार्ट्स स्कूल कुर्सी रोड के खेल मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट  में बारिश से बाधित एक अन्य मैच में एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी ने कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

चेस सेनसेशन वंतिका अग्रवाल तीसरी रैंक की भारतीय खिलाड़ी बनीं

 दिल्ली: भारतीय शतरंज की उभरती हुई नायिका वंतिका अग्रवाल अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। वंतिका ने कुल 2428 रेटिंग अंकों के साथ महिला वर्ग में भारत की तीसरे नंबर की खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

2020 ओलंपियाड विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहीं 21 वर्षीय वंतिका अपने हालिया मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में सफल रही हैं। उन्होंने अपने पिछले चार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में 61 अंक हासिल किए, जिनमें स्पेन में आयोजित मेनोरका ओपन में महिला चैंपियन बनना भी शामिल है।

सी एस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से खेल पर चर्चा

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा बरेली के सी एस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के साथ खेल पर संवाद स्थापित हुआ।

विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण है खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपना शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र का गौरव बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है आज इसी विषय पर खेल जगत न्यूज़ पेपर के संपादक रतन कुमार गुप्ता द्वारा सीएस इंटरनेशनल स्कूल सुभाष नगर के सभी विद्यार्थियों को खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।

Pages