तैराकी मे आर्यन नेहरा ने स्थापित किया नया राष्ट्रीय कीर्तिमान

विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलो मे बनाई अपनी जगह

हैदराबाद/ हैदराबाद मे 2 से 5 जुलाई तक आयोजित हो रही 76 वी राष्ट्रीय सीनियर तैरकी प्रतियोगिता जिसमे 400 मीटर फ्री स्टाइल मे 3.25.55 सेकंड का समय लेते हुवा नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया और जुलाई के अंत मे जापान मे होने वाली वाली विश्व चैंपियनशिप और चीन मे होने वाली एशियाई खेलो के लिए भारतीय टीम मे अपनी जगह पक्की क़र ली है |

तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को भारतीय टीम के चयन का आधार बनाया गया है | इस प्रतियोगिता मे देश भर के विभिन्न राज्यों, ऑल इंडिया पोलिस, सर्विसेज से लगभग 500 खिलाड़ी प्रतिभाग क़र रहे है |

ताइक्वांडो मे राजनैतिक तूफान नहीं है थमने को तैयार, खिलाड़ियों मे हाहाकार

खतरे में ताइक्वांडो खेल खिलाड़ी नहीं पनप पा रहा ताइक्वांडो

लखनऊ/दो हफ्ते भी नहीं बीते लखनऊ के के डी सिंह बाबू मे 15 से 18 जून तक हुवा राज्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन लख़नऊ के कुंवर दिग्विजय सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर बैडमिंटन हाल मे 15 से 15 जून तक  38वी सब जूनियर, 7वी कैडेट,41वी जूनियर, 40वी सीनियर क्योंरुँगी ( फाइटिंग ) व 7वी पूमसे ( डेमोंस्ट्रेशन ) ताइक्वांडो प्रतियोगिता का सफल  आयोजन हुवा जिसमे पुरे प्रदेश से 3500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया |

खेल जगत ने शहर के दिग्गजों को दिया भामाशाह सम्मान

बरेली। दानवीर शिरोमणि भामाशाह जयंती के उपलक्ष्य में आज पूर्व संध्या पर भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान का आयोजन अखिल भारतीय युवा माहौर वैश्य महासभा एवं खेल जगत फाउंडेशन और आवर स्मार्ट बरेली फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटल वसुंधरा आलमगिरी गंज के परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम अर्जित करने वाले गणमान्य दिग्गजों को सम्मानित किया गया।

खेल जगत भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान 27 को

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा महाराणा प्रताप जी को अपना सर्वस्व कोश निछावर करने वाले ऐसे दान वीर शिरोमणि भामाशाह जी की जयंती अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन द्वारा भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान 27 जून को होटल वसुंधरा में खेल, शिक्षा,साहित्य,कला,व्यापार,राजनीति ऐसे प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

नन्दजी के नेतृत्व में 5 वर्षों के संघर्ष के बाद पहला मिनी स्टेडियम का हुआ शिलान्यास

चंदौली/ कुमार नंद जी की मेहनत लाई रंग जनपद चंदौली में आज तक एक भी स्टेडियम नहीं होने से कई खिलाड़ी अपने सपनों को समेटकर दूसरे रास्ते पर चलने को मजबूर हुए परंतु इसमें एक वह इंसान जो जनपद चंदौली में खेल गुरु के नाम से विख्यात हो रहा जो अपने जीवन को समाज के हर क्षेत्र में लोगों स्पोर्ट्स से जुड़ने के लिए अपने आपको स्पोर्ट्स के लिए समर्पित करने वाला कुमार नन्दजी विगत 5 वर्षों से जनपद में स्टेडियम निर्माण हेतु लखनऊ में खेलमंत्री तक से निवेदन करने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में समस्त प्रतिनिधियों को एक के बाद एक विज्ञप्ति सौपकर नगर में एक मिनी स्टेडियम के लिए प्रार्थना करता रहा परंतु जब सब

Pages