नन्दजी के नेतृत्व में 5 वर्षों के संघर्ष के बाद पहला मिनी स्टेडियम का हुआ शिलान्यास
चंदौली/ कुमार नंद जी की मेहनत लाई रंग जनपद चंदौली में आज तक एक भी स्टेडियम नहीं होने से कई खिलाड़ी अपने सपनों को समेटकर दूसरे रास्ते पर चलने को मजबूर हुए परंतु इसमें एक वह इंसान जो जनपद चंदौली में खेल गुरु के नाम से विख्यात हो रहा जो अपने जीवन को समाज के हर क्षेत्र में लोगों स्पोर्ट्स से जुड़ने के लिए अपने आपको स्पोर्ट्स के लिए समर्पित करने वाला कुमार नन्दजी विगत 5 वर्षों से जनपद में स्टेडियम निर्माण हेतु लखनऊ में खेलमंत्री तक से निवेदन करने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में समस्त प्रतिनिधियों को एक के बाद एक विज्ञप्ति सौपकर नगर में एक मिनी स्टेडियम के लिए प्रार्थना करता रहा परंतु जब सब्र का बांध टूटा तो उसने एक ऐसा कदम उठाने की सोचा जो आज तक किसी ने नहीं सोचा।
जो सात फरवरी 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बिछड़ी अलीनगर स्थित हनुमान मंदिर से होते हुए 380 विधानसभा विधायक रमेश जायसवाल को जीटी रोड पर दंडवत करते हुए लगभग 4 किलोमीटर से ऊपर की दूरी तय करते हुए अपने समर्थित सैकड़ों खेल प्रेमियों व खेल संगठन के साथ नगर में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु पत्रक सौंपा यह बातें नगर के साथ-साथ जनपद को प्रदेश स्तर तक फैली तो विधायक रमेश व्यास वालों ने पत्रक लेते हुए त्वरित जिलाधिकारी ईशा दोहन से बात करते हुए इसे गंभीरता से लेने के लिए कहा एवं स्वयं इस मुद्दे को लखनऊ विधानसभा में उठाया जिसका नतीजा हुआ की 16 जून 2023 को नगर तो नही परंतु 380 विधानसभा स्थित कुंडलियां में विधायक रमेश जयसवाल व जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा लगभग 3 बीघे से अधिक के भूमि 100 गुणे 60 मीटर जमीन की पूजन कर केशव बलिराम हेडगेवार मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु शिलान्यास हुआ।
जिसमें जिले के पदाधिकारियों के साथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली, चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) के महासचिव कोच कुमार नन्दजी को पूजा स्थल पर बैठने व शिलान्यास में शामिल होने केलिए आमंत्रित किया गया ।
जिन्होंने शामिल होकर जनपद व नगर के सभी खेल संगठन व खेलप्रेमियों का नेतृत्व किया।
कुमार नन्दजी ने भूमि पूजन के बाद उस मिट्टी को नमन करते हुए विधायक रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी निखिल फुंडे व समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जताया और कहां की अब तमाम युवाओं को एक ऐसी जगह मिल गई जहां कभी कोई व्यक्तिगत ब्यक्ति या किसान खेलों को लेकर विरोध नहीं करेगा।
युवाओं और खिलाड़ियों को अपनी इमानदारी से मेहनत कर अपने जनपद का नाम रोशन करना चाहिए और कहा कि अब हमारा अगला प्रयास नगर में एक खेलकूद का खिलाड़ियों केलिए ग्राउंड केलिए माँग जारी रहेगी।
शिलान्यास के मौके पर चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनीता अग्रहरि,चंदौली टेनिस वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे,चंदौली कोबुडो मार्शल आर्ट संघ के उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी, चंदौली स्केटिंग रोलर संघ के सचिव विपिन अग्रहरि,ग्रेपलिंग खिलाड़ी अमन चौहान भी उपस्थित रहे।