राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ फिटनेस जागरण
Submitted by Ratan Gupta on 12 May 2023 - 11:08pm


बरेली/स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम जरूरी खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता द्वारा बरेली के रामभरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज में फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की सभी बालिकाओं को स्वस्थ रहने पर जोर दिया।
फिटनेस जागरण के साथ-साथ आगामी मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता में आने का निमंत्रण भी सभी को दिया जो बरेली के बासु बरल सरस्वती विहार स्कूल में 18,19 मई को खेल जगत द्वारा आयोजित हो रही है।
इस अवसर पर राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी राठौर, व्यायाम शिक्षक शोभा शाह, नीतू सिंह, तुषारिका तिवारी, फरिहा नियाजी, दीप्ति रस्तोगी,नीलम गोरिया, वैष्णवी प्रियांशी शर्मा आदि मौजूद रहे।

खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: