रोहिलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बरेली/ योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन का आरंभ महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के. पी. सिंह, कुलसचिव, डॉ राजीव कुमार एवम् कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रो सोमपाल सिंह, के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।
मुख्य अथिति कुलपति महोदय का स्वागत डॉ अनुभूति द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया । कुलसचिव महोदय का स्वागत डॉ रेनू मौर्या द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। डॉ पूनम भंडारी एवम् डॉ शीलधर दुबे द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया गया।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को कुलपति के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुलपति द्वारा सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिया गया । कार्यक्रम के अंत में कुलपति को प्रो सोमपाल सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया तथा डॉ गुंजन शाही द्वारा कुलसचिव को स्मृति चिन्ह दिया गया।
कार्यक्रम के अंत प्रो सोमपाल सिंह जी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ मंच का संचालन डॉ रेनू दास द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में समस्त मंडलों से आए हुए शारीरिक शिक्षा के समस्त प्राध्यापकों की उपस्थिति के साथ साथ योग प्रशिक्षक प्रवीण पाठक भी उपस्थित रहे ।