खेल विभाग की लाख योजनाओं के बाबजूद भी स्टेडियम को तरस रहे खिलाड़ी राज्य सरकार नहीं बना पा रही एक स्टेडियम
Submitted by Ratan Gupta on 7 February 2023 - 10:46pmपीडीडीयू नगर। खिलाड़ियों के लिए नगर में अब तक मिनी स्टेडियम ना होने से आक्रोशित खिलाड़ियों ने मंगलवार को पदयात्रा निकाली। खिलाड़ियों ने विधायक को पत्रक सौंपते हुए मिनी स्टेडियम की मांग रखी। विधायक ने खिलाड़ियों के मांग को जायज माना और जल्द से जल्द स्टेडियम निर्माण के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया।
अलीनगर-सकलडीहा मोड़ से मंगलवार की सुभा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव व चंदौली ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नंदजी के नेतृत्व में दर्जनों खेल संघों के पदाधिकारी, कोच व खिलाड़ी नारे लगाते हुए शहर में पदयात्रा करते हुए निकले।