विजई खिलाड़ियों को जनपद हरदोई पहुंचने पर राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने किया स्वागत

खेल जगत हरदोई/आत्या पात्या राज्य स्तरीय श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा आयोजित श्रीराम जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय दो दिवसीय सर्वश्रेष्ठ आठ टीमों की आत्या पात्या प्रतियोगिता में जनपद हरदोई की पुरुष वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान व महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग के कप्तान अवनीश पाल, कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी गोपाल मिश्र व मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह रहे तथा महिला वर्ग की कप्तान मुस्कान, कोच शशी राठौर और मैनेजर अतुल मिश्रा रहे।
हरदोई के सचिव गोपाल मिश्र ने बताया कि पुरुष वर्ग में जीतने वाली हरदोई टीम को ₹ 15000/-और महिला टीम को ₹ 7100/- की इनामी राशि के साथ मेडल, श्रीराम जी की प्रतिमा और टी शर्ट भी उपहार में दी गई।
उन्होंने ये भी बताया कि इसी तरह की अगली प्रतियोगिता मई में गोरखपुर में आयोजित की जाएगी।
दोनो ही टीमों का हरदोई रोडवेज बस स्टेशन पहुंचने पर जोरदार स्वागत भी किया गया। इस मौके पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नितिन अग्रवाल ने भी दोनो टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।