स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी शिक्षार्थी कम से कम एक दिन मोबाइल से रहें दूर ,रतन गुप्ता
बरेली/ बरेली कालेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई प्रथम ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ सारा बासु के निर्देशन में सत्र 2022-23 के सात दिवसीय विशेष शिविर को प्रारंभ किया।
शिविर के पहले दिन की शुरुआत स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत को गाकर किया।
कौशल विक्षेतु युवा शीर्षक पर आधारित इस सात दिवसीय शिविर के प्रथम सत्र में खेल जगत के संस्थापक रतन गुप्ता मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
उन्होंने छात्राओं को योग औरशारीरिक अभ्यास के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात उन्होंने कक्षा में उपस्थित सभी 50 स्वयंसेविकाओं को सूर्यनमस्कार एवं योग शिक्षा पर आधारित एक पुस्तिका भेंट की।
महाविद्यालय परिसर के एम एड विभाग के मैदान में स्वयंसेविकाओं को योगाभ्यास करवाया गया। योगाचार्य पूजा ने रतन गुप्ता के साथ मिलकर छात्राओं को सरल योगाभ्यास करके दिखाए और सभी छात्रों से बारी बारी करवाया।
योगाभ्यास में अनुष्का मिश्रा ने सबसे उत्तम प्रयास करके दिखाया। अनु, मंतशा, आस्था,काजल, शिवानी, शबनम, तौफ़ीरा, दीक्षा, अमृत, मुस्कान आदि ने सबसे उत्साह के साथ योगासन करके दिखाया और बाकी स्वयंसेविकाओं को भी प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सारा बासु ने बताया कि शिविर के सातों दिन स्वयंसेविकाओं को शारीरिक शिक्षा, आत्म रक्षा, योग आदि से संबंधित शिक्षा व अभ्यास करवाया जाएगा।
सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिन के दूसरे सत्र में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण सुरक्षा शीर्षक आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में सभी 50 स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभागिता की। कुछ छात्राओं ने पर्यावरण सुरक्षा संबंधी लुभावने नारे लिखे और कुछ ने अत्यंत आकर्षक चित्रों के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी,गुंजन, सुनीता, काजल, पुष्पा , दीक्षा, मेघ, मुस्कान, अमृत, शबनम, तौफ़ीरा आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सबसे अच्छे पोस्टर बनाये।