व्यापारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

बरेली/ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन बरेली द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा राजेंद्र नगर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में व्यापारी समाज के लोग हाथों में छोटे-बड़े तरंगे लेकर अबरेलीति उत्साह से वंदे मातरम भारत माता की जय आदि आदि नारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए आज इस यात्रा को भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ  के एम अरोड़ा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता  गुलशन आनंद ने झंडी दिखाकर प्रारंभ किया ।

तेज रफ्तार खो-खो एक्शन का हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सीधा प्रसारण किया जाएगा

अल्टीमेट खो खो ने सीजन-1 के लिए कार्यक्रम की घोषणा की

नई दिल्ली/ अल्टीमेट खो खो सीजन 1 के शुरुआती दिन यानि 14 अगस्त को मुंबई खिलाड़ीज और गुजरात जायंट्स टीमों के बीच सामना होगा। इसके बाद इसी दिन चेन्नई क्विक गन्स और तेलुगु योद्धाज आपस में भिड़ेंगे। अल्टीमेट खो खो के आयोजकों ने मंगलवार को लीग के उद्घाटन सीजन के लिए कार्यक्रम की घोषणा की।

44वें चेस ओलंपियाड में तानिया सचदेव ने भारत की महिला टीम  को जीत दिलाई

उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक ने पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर फेबियानो कारुआना को ओपन सेक्शन में झटका दिया

(चेन्नई) तानिया सचदेव ने कीमती अंक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और यह उनका ही शानदार प्रदर्शन था जिसके दम पर भारत-ए टीम ने मामल्लापुरम में जारी 44 वें शतरंज ओलंपियाड में सोमवार को महिला वर्ग के चौथे राउंड के मैच में हंगरी के खिलाफ 2.5-1.5 के अंतर से सनसनीखेज  जीत दर्ज की।

44वां चेस ओलंपियाड गुकेश ने पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर शिरोव को चौंकाया, भारत-बी टीम ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत

मामल्लापुरम (तमिलनाडु): युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने मंगलवार को तमिलनाडु के मामल्लापुरम में जारी 44वें शतरंज ओलंपियाड के पांचवें राउंड में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियनशिप के पूर्व चैलेंजर एलेक्सी शिरोव को हरा दिया। गुकेश की इस शानदार जीत की बदौलत भारत-बी टीम ने स्पेन को 2.5-1.5 के स्कोर से हरा दिया।

मिर्जापुर के ग्रामीण युवाओं के लिए ताइक्वांडो एकेडमी का शुभारंभ

मिर्जापुर/ सन्त बी बी शिक्षण संस्थान, टंडनपुरी कॉलोनी, बथुआ, मीरजापुर में खेल जगत फाउंडेशन के तहत ताइक्वांडो एवं क्वान की डो प्रशिक्षण शाखा का विधिवत शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी - भानु प्रसाद, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष ताइक्वांडो एसोसिशन  विवेक बरनवाल , वं कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय की प्रबंधिका आभा श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।

संस्था के सचिव अफसर खान ने आये हुए अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण, बैज अलंकरण तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

Pages