जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न,एस आर बी पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन
चंदौली/ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली,खेल जगत फाउंडेशन (नंद बॉक्सिंग अकैडमी) के द्वारा दीनदयाल नगर मालगोदाम रोड स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में प्रथम इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद से 11 टीमों ने प्रतिभाग किया ।जिसमें सीनियर बालक एवं बालिका तथा जूनियर बालक व बालिका के रूप में टीमें ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद तिवारी एवं भाजपा काशी क्षेत्र व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक अनिल गुप्ता गुड्डू,स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर सभी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम की शुभारंभ हुआ।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली व जिला खेलजगत फाउंडेशन के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि तीन कोर्ट पर एक साथ विभिन्न टीमों ने आपस में लीग एवं नॉकआउट मैच खेलते हुए अपने-अपने मैच खेले जिसमें सीनियर बालिका वर्ग में बीपीएस नौबतपुर,जूनियर बालिका वर्ग में ज्योति कान्वेंट स्कूल प्रथम रही तथा सीनियर बालक वर्ग में एसजी स्कूल एवं बालक जूनियर वर्ग में एसआरबी पब्लिक स्कूल प्रथम रही तथा उपविजेताओ में सीनियर बालक वर्ग में सेंट्रल पब्लिक स्कूल,सीनियर बालिका वर्ग में एसआरबी स्कूल तथा जूनियर बालक वर्ग में प्रयाग स्कूल,जूनियर बालिका वर्ग में एसआरबी स्कूल रही तो तृतीय स्थान पर सीनियर बालिकाओं बृजनंदिनी स्कूल,जूनियर बालिका में स्टूडेंट पब्लिक स्कूल,सीनियर बालक वर्ग में प्रयाग इंटरनेशनल व यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देते हुए शुभकामनाएं दी एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) को स्पोर्ट्स गतिविधियों को आगे बढ़ाने केलिए सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी सतीश जिंदल, डॉ विनय वर्मा,डॉ मनोज सिंह, आसाराम यादव,डॉ एसएन पांडेय,बॉक्सिंग जिलाध्यक्ष विनीता अग्रहरी,सिद्धार्थ कबीर इत्यादि उपस्थित रही। रेफरी की भूमिका में श्रीकांत गुप्ता,अजीत कुमार,प्रताप चौबे,रोहित यादव, प्रताप मौर्य,दिलीप कुमार,अनुराग त्रिपाठी रहे तो हैप्पी सिंह, इम्तियाज अहमद उपस्थित रहे।