फर्जी खेल संघ ने खिलाड़ियों से वसूले ₹2000
Submitted by Ratan Gupta on 17 November 2022 - 6:49pm
हरदोई/नेशनल यूथ गेम्स के नाम से चल रहे फर्जी खेल संगठन जो कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता जनपद हरदोई में आयोजित की जा रही थी ।
खेल जगत को मिली जानकारी के अनुसार युवाओं से प्रतियोगिता में दो ₹2000 एंट्री फीस के नाम पर लिए जा रहे थे जिसका खिलाड़ियों ने ना खेलने पर विरोध भी जताया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता जोकि पूर्णता फर्जी प्रतियोगिता रही इसमें कुछ ही जिलों के खिलाड़ियों को बुलाकर के अलग-अलग राज्यों का दिखाया गया। ऐसे खेल संगठनों से युवाओं को सावधान रहने की आवश्यकता है।