सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़

पिथौरागढ़ /सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण होने पर खेल विभाग द्वारा 22 मार्च, 2025 को श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में ओपन बालक वर्ग की क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया।

दौड़ को वैभव काण्डपाल एवं आशीष जोशी प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। क्रास कन्ट्री दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने पहला दीपेश सिंह ने दूसरा युवराज सिंह ने तीसरा चन्द्रशेखर पोखरिया ने चौथा संजय कुमार ने पांचवा एवं रक्षित वर्मा ने छठॉ स्थान प्राप्त किया। 

आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता

बरेली/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विश्व बैंक महिला बरेली आई टी आई में प्रशिक्षण प्राप्त ले रहे विद्यार्थियों से खेल पर संवाद स्थापित किया।

मौजूदा समय में टेक्निकल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को भी अपने आप को खेल से किस प्रकार से जोड़ा जा सके इस पर खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता द्वारा सभी विद्यार्थियों से वार्ता की गई उनको सरकार की विभिन्न खेल योजनाओं से भी अवगत कराया गया साथ ही आगामी महिला दिवस के अवसर पर होने वाले बरेली कॉलेज बरेली में स्वदेशी खेल स्पर्धा के लिए आमंत्रित भी किया। 

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता

बरेली/ महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय ग्रेपलिंग महिला /पुरुष प्रतियोगिता के समापन समारोह का एवं महिला वर्ग की विजई खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

अरविंद कुमार यादव ए.डी.जी. बरेली मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। एवं  संजीव कुमार कुलसचिव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ इरम नईम ने किया।

सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे

बरेली/वर्ष 2005 से 2014 तक पूरे प्रदेश में खेल और खिलाड़ी के नाम पर बड़ा खेल खेला गया।

तत्कालीन सरकारों ने केंद्र की कांग्रेस सरकार से मिल कर बड़े  बड़े स्टेडियम का निर्माण किया निर्माण भी शहरी आबादी से दूर दराज में किया गया जहां न कोई खिलाड़ी पहुंच सकता महिला खिलाड़ी तो बहुत दूर की बात है।

न ही उसका सदुपयोग हो पाया रख रखाव के अभाव में वो सब खराब हो रही हैं स्टेडियम निर्माण मे बड़ी बन्दर बांट हुई सब सफेद हाथी साबित हुए केवल और केवल जैव भरने का काम हुआ।

खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत

कटक, 21 फरवरी/ वरिष्ठ राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में उच्च स्तरीय मुकाबले देखने को मिले, जिसमें प्रो कबड्डी लीग के स्टार नवीन कुमार की अगुवाई में सेना दल ने छत्तीसगढ़ को 70-33 से हराकर दिन का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

गोवा ने एक कड़े मुकाबले में जम्मू-कश्मीर को 38-35 से हराया, जबकि राजस्थान ने झारखंड के खिलाफ 61-43 की शानदार जीत दर्ज की।

Pages