महिला सशक्तिकरण शिविर के समापन पर कराटे खिलाड़ियों को सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 31 March 2021 - 5:08pmऋषिकेश /श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति के तत्वाधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग में देवभूमि ऋषिकेश कराटे ट्रेनिंग सेंटर द्वारा महिला सशक्तिकरण साप्ताहिक शिविर के समापन समारोह में कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों के साथ कराटे डेमो की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसमें खिलाड़ियों ने बेसिक गतिविधियों से साथ बच्चो ने हाथ, पैर, पीठ, सिर से मार्बल भी तोड़े और अंत में भारत माता को याद कर नारे लगाए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।