पसीना बहा रहे टेनिस खिलाड़ी
Submitted by Sharad Gupta on 20 October 2019 - 2:52pmलखनऊ / टेनिस खिलाड़ी टेनिस में ढूंढ रहे कैरियर दिन रात पसीना बहा रहे बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी रोज नियमित अभ्यास करने टेनिस कोर्ट पर पहुंचते हैं खिलाड़ी खेल जगत से वार्ता पर उन्होंने बताया टेनिस बहुत ही प्यारा खेल हमको लगता है हम लोग अपना स्कूली शेड्यूल मैं व्यस्त होने के बावजूद भी रात को रोज टेनिस कोर्ट पर पहुंचकर नियमित अभ्यास करते हैं अभ्यास करने वाले यशी सिंह ,रायसा कमल, विनीता आर्य, गर्व आर्य, अभिज्ञान सिंह, इरीशा यादव, आयुष गुप्ता, जिया पांडे, अवंतिका आदि खिलाड़ी जो कोच अजीत के नेतृत्व में टेनिस का प्रशिक्षण ले रहे हैं।