योग
8 वी वाहिनी पीएसी के जवानों ने सेनानायक के साथ किया योग
Submitted by Ratan Gupta on 21 June 2021 - 6:03pmबरेली /अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 8वीं वाहिनी पीएसी, बरेली में कोविड-19 से बचाव हेतु शासन व प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये वामासार्थी के तत्वावधान में वाहिनी के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को योग एवं मेडिटेशन कराया गया, जिसमें वामासार्थी 8वीं वाहिनी पीएसी परिवार कल्याण की अध्यक्षा श्रीमती विभा वैद्य के द्वारा मैडिटेशन व खेल जगत से योगाचार्य रानू परमार्थी ,योगाचार्या प्राची गुप्ता, योगाचार्य ललित चौहान के द्वारा योगा कराया गया। इस अवसर पर मंगल सिंह रावत-सहायक सेनानायक, गिरीश कुमार कोटिया- सैन्य सहायक व वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी व फैमिली लाइन की महिला
" बी विद योग, बी, एट होम " की थीम पर कल ऑनलाइन योग K D सिंह बाबु स्टेडियम से होगा
Submitted by Sharad Gupta on 20 June 2021 - 10:55pm" बी विद योग, बी, एट होम " की थीम पर कल ऑनलाइन योग K D सिंह बाबु स्टेडियम से होगा
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग और उसके महत्व को पहचान दिलाने के लिए 2015 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत हुई थी। इसी क्रम में सातवें योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मंें कोरोना प्रोटोकाल के साथ आयोजित होगा।
व्यक्तित्व विकास में सहायक है योग: डॉ. दिलीप तिवारी
Submitted by Sharad Gupta on 20 June 2021 - 10:51pmयोग व वैकल्पिक चिकित्सा संकाय,लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा योग पर विचार गोष्ठी संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 7 June 2021 - 8:16pmलखनऊ /योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा संकाय,लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 21 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में योग एवं समग्र स्वास्थ्य विषयक वेविनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संकाय के समन्वयक डॉ अमरजीत यादव जी ने किया।आयोजन के प्रमुख वक्ता डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने महर्षि पतंजलि द्वारा विरचित अष्टांग योग यथा- यम, नियम,आसन, प्राणायाम,प्रत्याहार, धारणा,ध्यान,समाधि का वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक विवेचन करते हुए अष्टांग योग के फायदे एवं शारीरिक तथा मानसिक लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला।