खेल समाचार
भारतीय बॉक्सिंग टीम का चयन करेंगे एसके छेत्री
Submitted by Ratan Gupta on 4 July 2019 - 10:04amमुरादाबाद / रूस में 7 से 21 सितंबर तक होने वाली सीनियर मैन विश्व बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए देश में तैयारियां शुरू हो गई हैं इसके लिए एन आई एस पटियाला मे शिविर संचालित किया जा रहा है भारतीय टीम के चयन के लिए चयनकर्ताओं को भी नामित कर लिया गया है शहर मुरादाबाद के बॉक्सिंग कोच जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के एस के छेत्री को भी शामिल किया गया है खेल जगत की वार्ता पर एस के छेत्री ने बताया कि 5 और 6 जुलाई को टीम का चयन किया जाएगा यह जानकारी इकबाल खान ने खेल जगत को दी उन्होंने बताया एस के क्षेत्र के चयन पर मुरादाबाद खिलाड़ियों में उत्साह की लहर।
इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप मैं 40 चम्पारण की टीम का रहा जलवा
Submitted by Sharad Gupta on 27 June 2019 - 9:57pmबेतिया : आशी हारा कराटे फाउंडेशन के द्वारा भागलपुर के कहलगांव में शारदा पाठशाला के खेल मैदान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल आशी हारा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ l
जिसमें 40 चम्पारण जिले के कराटे खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया यह चैंपियनशिप बिहार के खेल गांव में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार हुई जिसमें भारत नेपाल आबू धाबी ईरान सहित कई देशों के खिलाड़ियों और शिक्षक शामिल हुए प्रतियोगिता में देश और विदेशों से करीब 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था l
आईजीसीएल का फाइनल चार अगस्त को, जमकर लगेगा ग्लैमर का तड़का केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बृज के छोरे और गंगा के लड़इयां के बीच होगी खिताबी टक्कर
Submitted by Sharad Gupta on 27 June 2019 - 10:48amइंटरनेशनल हैण्डबॉल कांग्रेस में हिस्सा लेंगे आनन्देश्वर पाण्डेय और सैयद रफत
Submitted by Sharad Gupta on 27 June 2019 - 10:44am
लखनऊ। हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय की अगुवाई में फेडरेशन का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गोथेनबर्ग (स्वीडन) में होने वाली इंटरनेशनल हैण्डबॉल फेडरेशन (आईएचएफ) की विशेष कांग्रेस और 38वीं सामान्य सभा की बैठक में हिस्सा लेेगा। आगामी दो से पांच जुलाई तक होने वाली इस कांग्रेस में फेडरेशन के प्रतिनिधि के तौर पर श्री सैयद रफत (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) भी कांग्रेस में हिस्सा लेंगे।
पृथ्वी ने जीता सीसीबीडब्लू अंडर-20 रैपिड चेस टूर्नामेंट, हिम्मिका बेस्ट गर्ल
Submitted by Sharad Gupta on 25 June 2019 - 12:34pmओलंपिक डे रन में खिलाड़ियों के साथ आम नागरिकों ने भी लिया हिस्सा भारत को खेलों की दुनिया में महाशक्ति बनाने का लिया संकल्प
Submitted by Sharad Gupta on 25 June 2019 - 12:28pm
लखनऊ। खेलों को आगे बढ़ाने, देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों में खेल भावना की अलख जगाने के संकल्प के साथ आज मूव, लर्न एंड डिस्कवर की थीम के साथ ओलंपिक डे रन के आयोजन में सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों व संघ पदाधिकारियों को खेल के प्रति सजगता व खेल भावना की शपथ दिलाई गई।
श्याम सिंह यादव को यू पी स्टेट राइफल एसोसिएशन ने किया सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 23 June 2019 - 11:28pmलखनऊ : यूपी प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव के जौनपुर से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार लखनऊ आगमन पर होटल बुद्धा रेसीडेंसी, कृष्णा नगर में यू पी स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा शनिवार रात आयोजित एक स्वागत समारोह में सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि श्याम सिंह यादव की इस नयी जिम्मेदारी के चलते प्रदेश के खेल जगत को काफी फायदा होगा l
पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत में देखने को मिला
Submitted by Sharad Gupta on 22 June 2019 - 9:59amपंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हर्ष उल्लास के साथ में मनाया गया बता दे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है इसके पीछे कुछ वैदिक रहस्य पौराणिक रहस्य छुपे हुए हैं क्योंकि आज ही के दिन दक्षिणायन है और यह बड़ा दिन भी कहलाता है पुण्य काल का दिन होता है जिसकी वेदों और शास्त्रों में बहुत ही महिमा है इस दिन किया गया कोई भी कार्य लाखों गुना फल देता है बता दें यह भारतीय संस्कृति के अनुसार बड़ा दिन कहलाता है आज ही के दिन सूर्यदेव दक्षिण दिशा में प्रवेश करते हैं जिस कारण आज दक्षिणायन भी कहलाता है आज ही के दिन योग जो भारतीय संस्कृति का परचम पूरे
सईद आलम को नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन के राज्य प्रतिनिधि बनाया गया
Submitted by Sharad Gupta on 20 June 2019 - 10:03amइन्दौर। मास्टर सईद आलम को नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन के राज्य प्रतिनिधि बनाया गया नेशनल सेल्फ़ डिफ़ेन्स फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के एल कलावत ने कल सईद आलम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया!यहाँ उल्लेखनीय है l
कि मास्टर सईद आलम कराटे में ब्लैक बेल्ट सेवंथ डान के साथ नानबुडो किक बॉक्सिंग और कोशिकी में अंतरराष्ट्रीय रेफरी हैं।