पीलीभीत
शारीरिक अभ्यास करते स्वयंसेवक
Submitted by Sharad Gupta on 17 October 2018 - 6:40pmपीलीभीत :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में चल रहे प्राथमिक शिक्षा वर्ग जो 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगा यह वर्ग चिरौंजी लाल विरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे जिसमें विभिन्न ग्रामों से आये स्वयंसेवक वर्ग में विभिन्न शारीरिक अभ्यास करते हे साथ ही साथ योग, खो खो, कबड्डी ,दंड ,सूर्य नमस्कार, नियुध पद विन्यास आदि का अभ्यास रोज स्वयंसेवक करते हैं यह जानकारी बरगा अधिकारी नरेश जी द्वारा दी गई वर्ग के मुख्य शिक्षक ओमकार जी ने बताया वर्ग में 14 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के शिक्षार्थी इस वर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं यह वर्ग प्रत्येक वर्ष अलग-अलग स्थानों पर लगा
खेल ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2018 - 9:50pmपीलीभीत गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम पीलीभीत जिले भर मे हुई खेल ज्ञान परीक्षा के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डॉ योगेश नाथ मिश्रा,विशिष्ट अतिथि विजय बहादुर राम, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार आदि ने खेल ज्ञान परीक्षा के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया इस मौके पर विमला भारती थ्रो बॉल एसोसिएशन के नरेश चंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे ओपन वर्ग में सुनैना सक्सैना, आशुतोष अग्रवाल ,शिखा अग्रवाल, कंचन गंगवार, ख्याति गंगवार, सानिया, सीनियर वर्ग में निपुण, काजल गंगवार, विनय मिश्रा, कनिका रस्तोगी, अंजली चौहान, हिमांशु, नैंसी, सैयद फखरुद्दीन अली व जूनियर वर्ग