दीप सजाओ प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 26 October 2018 - 10:00pm बरेली :दीपावली पर्व के अवसर पर खेल जगत समाचार द्वारा दीप सजाओ प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता , डांस, सिंगिंग प्रतियोगिता , भव्य कवि सम्मेलन बरेली के युवाओं के द्वारा आदि प्रतियोगिता भी होंगी | समय 12:00 बजे लायंस विद्या मंदिर निकट नगर निगम सिविल लाइंस बरेली मैं किया जा रहा है जिसमें शहर के विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिका दीपक सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा इच्छुक प्रतिभागी संपर्क करें 95481 10686
नोट प्रतिभागियों को पांच दीपक सजाने होंगे। 1:-दीपक आयोजकों द्वारा दिए जाएंगे।