लखनऊ
आनन्देश्वर पाण्डेय को मिला यूपी खेल रत्न अवार्ड-2019
Submitted by Sharad Gupta on 26 March 2019 - 2:08pmस्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया ने किया सम्मानित
लखनऊ। बीते 41 साल से उत्तर प्रदेश के खेलों को नया आयाम देने वाले तथा खेल के पुरोधा दिग्गज खेल प्रशासक आनन्देश्वर पाण्डेय को स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफ इंडिया ने ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया की बैठक में स्टैंडिग कमेटी का सदस्य चुने जाने के उपलक्ष्य में यूपी खेल रत्न अवार्ड-2019 देकर सम्मानित किया।
16 वीं सीनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप होना निर्धारित
Submitted by Sharad Gupta on 25 March 2019 - 9:26pmलखनऊ :एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन आफ इण्डिया द्वारा निर्धारित 16 वी.सीनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप (महिला एवं पुरुष) दिनांक 27 से 31 मार्च 2019 को के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित हो रही है जिसमे देश के विभिन्न 24 प्रदेशो के लगभग 500 ख़िलाड़ी व खेल अधिकारी हिस्सा ले रहे है, यह भी अवगत कराना है की पिछले कई वर्षो से साफ्ट टेनिस खेल में उत्कृष्ट उपलब्धिया लेने वाले खिलाडियों को प्रत्येक वर्ष राज्य के सर्वोच्य खेल सम्मान लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार तथा प्रोत्साहन राशि से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम
आल इंडिया एफसीआई इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट 25 मार्च से
Submitted by Sharad Gupta on 24 March 2019 - 10:45pmलखनऊ। फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में आल इंडिया एफसीआई इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 25 से 29 मार्च तक किया जाएगा।
एफसीआई क्षेत्रीय खेल प्रोत्साहन समिति के सचिव आशीष विंस्टन जैदी के अनुसार महाप्रबंधक यूपी गिरीश कुमार के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें-एफसीआई मुख्यालय, नार्थ जोन, ईस्ट जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन और नार्थ ईस्ट जोन की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में कई रणजी खिलाड़ी शामिल है। टी-20 फार्मेट पर आधारित इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे।
एमिटी कप कराटे प्रतियोगिता से लखनऊ कराटे टीम चयनित
Submitted by Sharad Gupta on 24 March 2019 - 10:40pmलखनऊ। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में होने वाली प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की कराटे टीम का चयन रविवार को हुई एमिटी कप कराटे प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह के अनुसार लखनऊ की टीम लखनऊ में आगामी 30 मार्च से एक अप्रैल तक होने वाली प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेगी। आज हुई प्रतियोगिता में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के एडमिन डायरेक्टर श्री वागेश ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह, रवि चौरसिया, संतोष कुमार, कृष्णा अवतार, अशोक पाल, नवनीत कुमार व शैलेन्द्र कुमार भी मौजूद थे।