लखनऊ
41 जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप लखनऊ में
Submitted by Ratan Gupta on 30 September 2022 - 11:18pmलखनऊ/लखनऊ शूटिंग बॉल एसोसिएशन व शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 41वी जूनियर बालक/ बालिका राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ पब्लिक स्कूल में 1 व 2 अक्टूबर को किया जा रहा है।
आयोजन सचिव सुधीर सहगल अजय दास ने खेल जगत को बताया इस प्रतियोगिता में लगभग 40 जिलों की टीम बालक व बालिका अंडर-19 वर्ग में प्रतिभाग कर रही है।
प्रतियोगिता लखनऊ पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही है जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
36वे नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे प्रदेश के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2022 - 10:28pmलखनऊ/गुजरात में आयोजित हो रहे 36th नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे उत्तर प्रदेश के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेंट की।
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का मानवर्धन करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए अब प्रदेश सरकार वातानुकूलित थर्ड क्लास से रेल यात्रा की व्यवस्था करने जा रही है।
उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक संघ की लखनऊ में वेबसाइट लॉन्च
Submitted by Ratan Gupta on 2 August 2022 - 10:26pmलखनऊ/उ.प्र. नाॅन ओलम्पिक एसोसिएशन प्रदेश में प्राचीन, परम्परागत, ग्रामीण, भूले विसरे तथा नाॅन ओलम्पिक खेलों को उनकी पहचान वापस दिलाने के मिशन पर वर्ष 2000 से कार्य कर रही है ताकि आज के ग्लेमर के युग में यह खेल लुप्त न होने पाये । इन खेलों को जीवन्त रखने के उद्देश्य से वेबसाइट तैयार की गई हैं जिसमें एसोसिएशन से सम्बन्धित समस्त सूचानायें, पुराने इवेन्ट, सम्बद्ध राज्य खेल ईकाई व आगामी कार्यक्रम देखे जा सकते है।
उ.प्र. नान ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय दीप सिंह आई.ए.एस. (से.नि.) ने समारोह में वेबसाइट का उद्घाटन किया।
साहसिक प्रदर्शन के साथ मार्शल आर्ट्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 25 July 2022 - 9:52pmखेल जगत लखनऊ, । ठाकुरगंज स्थित मार्शल आर्ट अकादमी के एक साल पूरे होने पर आयोजित वार्षिकोत्सव में मार्शल आर्ट के साहसिक प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव ग्रैंड मास्टर डॉक्टर सैयद रफत जुबैर रिजवी ने वर्ष भर के प्रदर्शन के आधार पर चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को मेडल व प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
उन्होंने वियतनामी मार्शल आर्ट के हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखते हुए अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक प्रमोद तिवारी की लगन व प्रशिक्षुओ की मेहनत की सराहना करते हुए बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।