उत्तर प्रदेश
एनईआर डीआरएम के हजरतंगज स्थित आफिस पर लगा सेल्फी स्टैंड
Submitted by Sharad Gupta on 8 July 2021 - 9:12pmएनईआर डीआरएम के हजरतंगज स्थित आफिस पर लगा सेल्फी स्टैंड
लखनऊ : टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए कैंपन के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सेल्फी स्टैंड लग रहे है। इसी क्रम में एनईआर डीआरएम के हजरतंगज स्थित आफिस पर भी सेल्फी स्टैंड लगाया गया। इसके साथ एक सेल्फी स्टैंड एनईआर स्टेडियम में भी लगा है। इस सेल्फी स्टैंड पर ओलंपिक के लिए 20 किमी.रेस वॉक के लिए क्वालीफाई एनईआर रेलवे में कार्यरत प्रियंका गोस्वामी की भी फोटो लगी है।
विश्वविद्यालय में अंतरविभागीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्
Submitted by Sharad Gupta on 8 July 2021 - 4:24pmकेडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ टोक्यो ओलंपिक-2020 क्विज का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 6 July 2021 - 9:15pmकेडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ टोक्यो ओलंपिक-2020 क्विज का आयोजन
लखनऊ, 6 जुलाई। सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया के चलते स्टेडियम व जिम खुलने के दूसरे दिन आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक-2020 क्विज का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सवालों के बखूबी जवाब दिए। टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियांें का प्रोत्साहन करने व खिलाड़ियांें के ओलंपिक ज्ञान की परख के लिए आयोजित इस क्विज मे 40 खिलाड़ियों ने सही जवाब दिए।