उत्तर प्रदेश
मनप्रीत ने अरूणाचल प्रदेश मे किया साहिबाबाद का नाम
Submitted by Ratan Gupta on 2 October 2019 - 11:50amगाजियाबाद गाज़ियाबाद कि छोटी सी कालोनी राम नगर के गुरुद्वारा में रहने वाले मनप्रीत सिंह ने अरूणाचल प्रदेश मे हो रहे ऐथलैटीक नैशनल चैम्पियनशिप-2019 में गोल्ड मेडल लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है अंडर -20 में उन्होने ये रेस 10.75 सेकंड में पुरी की उनका मुकाबला बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान,अरूणाचल प्रदेश, हरियाणा से रहा जिसमे उन्होने राजस्थान के लगातार तीन बार से रहे चैम्पियन को हरा कर गोल्ड मेडल जीता उनके पिता एक मेहनती व्यक्ति है उन्होने अपनी पुरी उम्र केवल गुरुद्वारॆ कि सेवा में ही लगा दिया है वे अपने बेटे को आर्मी में भेजना चाहते है ओर उनको मनप्रीत से पुरी उमीद है कि वह देश
दंगल की तैयारियां जोरों पर, महिला पहलवान भी करेंगे जोर आजमाइश
Submitted by Ratan Gupta on 1 October 2019 - 9:03pmबरेली/बरेली बाबा बनखंडी नाथ मंदिर एवं रामलीला कमेटी जोगी नवादा के द्वारा पुराना शहर के जोगी नवादा में वर्षों से चले आ रहे विराट राष्ट्रीय दंगल जो 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें महिला पहलवान की भी कुश्ती विशेष आकर्षण होती है साथ ही साथ इस कुश्ती में बरेली ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी पहलवान अपनी जोर आजमाइश इस जोगी नवादा के जंगल में करते हैं यह जानकारी दंगल प्रभारी संजीव शर्मा ने दी उन्होंने बताया इसमें दूरदराज से आए पहलवानों की खाने व रहने की उचित व्यवस्था कराई जाती है और इस दंगल में 10 साल से ऊपर के
राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला तैराकी प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 29 September 2019 - 11:11pmलखनऊ, 29 सितम्बर 2019। वाराणसी मंडल की टीम ने पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला तैराकी प्रतियोगिता में सबको पछाड़ते हुए कुल 250 अंकों के साथ ओवर आल चैंपियनशिप जीत ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल पर संपन्न हुई इस चैंपियनशिप में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल 187 अंकों के साथ उपविजेता बनी। यूपी खेल निदेशालय के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्र्रतियोगिता में प्रदेश के 12 मण्डलों एवं दो हास्टलल की टीम ने भाग लिया था।
यूपी स्टेट चेस टीम में जगह बनाने वालों का हुआ सम्मान
Submitted by Sharad Gupta on 29 September 2019 - 11:07pmलखनऊ, 29 सितम्बर 2019। हाल ही में आगरा में हुई यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप में परचम लहराने वालों का रविवार को लखनऊ चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से सम्मान हुआ। इस चैंपियनशिप के माध्यम से आगामी राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में चेस किट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।