उत्तर प्रदेश
"शहीदों को श्रद्धांजलि"
Submitted by Sharad Gupta on 18 February 2019 - 1:56pmवैशाली महानगर :क्रीड़ा भारती वैशाली महानगर द्वारा दिनांक 17.02.19 रविवार को शाम 7:00 बजे राम नगर चोक पर पुलवामा हमले में शहीद हुए l हमारे सैनिको को मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी गयी l जिसमे मुख्य रुप से विपिन देव,आकाश तोमर,अलोक कुमार, रोशन राजपुत ,रोहित राजपुत , ऋषभ चतुर्वेदी, ललित झा ,प्रेमपाल जयन्त कुमार, दुश्यन्त चोहान, राहुल, प्रिन्स ,बिटटू ,राजेश, मनोहर, किशोर सुनिल, शुशील, शुशान्क मिश्रा, शुभम झा, विशाल रवि हरियाना, शिवम पंडित राजेश कुमार ,रिन्कु राजपुत विक्की सिंह ,अजीत झा ,विकास कुमार एव शारदा परिवार आदि l
खेल जगत समाचार के तत्वधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 18 February 2019 - 6:47amबलिया :खेल जगत समाचार के तत्वधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी 2019 को किया गया जिसमें दिल्ली पब्लिक कन्वेंट स्कूल के बच्चों ने भाग लिया इन बच्चों को स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर अनवर अली जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और टीम कोच धनंजय यादव जी ने कहा कि यह बच्चे आने वाले भविष्य में हमारे देश का नाम रोशन करेंगेl इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक दिग्विजय चौबे,एवं अध्यापक गण मौजूद रहेl
खेल जगत समाचार ने पुलवामा में 44 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Submitted by Sharad Gupta on 18 February 2019 - 6:40amबलिया :पुलवामा में 44 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गयाl खेल जगत समाचार एवं योग सेवा शोध संस्थान की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया इसमें हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद ,पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया l इसमें योग सेवा शोध संस्थान के जितने खिलाड़ी हैं वह सम्मिलित है पाकिस्तान के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए उन्हें सबक सिखाने का कराया गया पुलवामा में वीर सपूत शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इसमें सम्मिलित रहे विवेक यादव ,सुनील यादव मोहित यादव ,सोनू यादव ,योग सेवा शोध संस्थान के खिलाड़ी सम्मिलित रहे यह जुलूस योग सेवा शोध संस्थान के सचिव धनंजय यादव ज
हरदोई कि तुषिता ने रजत पदक जीता
Submitted by Sharad Gupta on 15 February 2019 - 9:12pmहरदोई :जिले की होनहार खिलाड़ी कुमारी तुषिता सिंह ने उ प की और 48 किलो भार वर्ग में हरियाणा की खिलाडी को हरा उ प के लिए साम्बो में रजत पदक जीता l तुषिता के पिता को पैरालसिस है परंतु वो अपने प्रयासों से खेल रही है और उत्तर प्रदेश के लिए रजत पदक जीता तुषिता का भाई निखिल भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है l तुषिता हरदोई की निवासी है और हरदोई स्टेडियम में प्रैक्टिस करती है l तुषिता कस्तूरबा विद्यालय में खेल सीखा - सीखा कर अपनी पढ़ाई कर रही है l जिला क्रीड़ा अधिकारी ने उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया है । अब साम्बो फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने नेशनल कैम्प में तुषिता का नाम दिया है । उत्तर प्रदे