उत्तर प्रदेश
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर बने यूपी डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष
Submitted by Ratan Gupta on 27 March 2022 - 7:37pmलखनऊ/27 मार्च- स्थानीय सेठ आनंद राम जयपुरिया में आयोजित ऑल उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स फाउंडेशन के महासचिव विश्वजीत मोहंती की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पूरे प्रदेश के 62 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, बैठक में सर्व समिति से ऑल उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष बृज बहादुर जी व महासचिव एम. एल. साहू को चुना गया |
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ब्रजेश बहादुर ने ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान मैं राष्ट्रीय स्तर की डांस चैंपियनशिप के आयोजन करवाने की घोषणा की |
सोनभद्र के प्रमोद तिवारी साइकिल पोलो फेडरेशन की चयन समिति के बने सदस्य
Submitted by Ratan Gupta on 26 March 2022 - 10:51pmसोनभद्र /उत्तर प्रदेश साइकिल पोलो फेडरेशन के कोच प्रमोद तिवारी का चयन राष्ट्रीय चयन समिति के लिए किया गया है प्रमोद तिवारी विगत 30 वर्षों से साइकिल पोलो से जुड़े हैं अभी साइकिल पोलो फेडरेशन में A ग्रेट टेक्निकल कमिटी मेंबर की भी सेवाएं दे रहे हैं उनके कार्यों में खेल में सहयोग को देखते हुए फेडरेशन ने एक नई जिम्मेदारी देते हुए इन्हें साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के चयन समिति का सदस्य बनाया गया है ।
इस उपलब्धि पर हिंडालको संस्थान तथा उत्तर प्रदेश के सचिव राजेश सिंह इंडोलिया के द्वारा भी शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी हरदोई ने किया विक्टोरिया हाल में बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण
Submitted by Ratan Gupta on 26 March 2022 - 10:28pmखेल जगत समाचार, हरदोई
हरदोई / 26 मार्च 2022 को जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा विक्टोरिया हॉल में बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्लब के बैडमिंटन प्रेमी सदस्यों को एक बहुत ही अच्छी सुविधा प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने क्लब की अन्य सुविधाओं का भी मुआयना किया।
राष्ट्रीय पेचक सिलाट में वाराणसी को एक स्वर्ण पदक
Submitted by Ratan Gupta on 16 March 2022 - 10:00pmखेल जगत वाराणसी/सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन जी. एच. जी. खालसा कॉलेज लुधियाना पंजाब में दिनांक 11मार्च से 14 मार्च तक किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए वाराणसी की अंजली पटेल ने 40 -45kg भार वर्ग गोल्ड मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
वाराणसी आने पर पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी के जनरल सेक्रेटरी सार्जन प्रसाद , प्रेसिडेंट राजू राजभर , वाइस प्रेसिडेंट राजेन्द्र प्रसाद , पीआरओ किरन सिंह सोनी , टीम कोच विनय विश्वकर्मा , प्रदीप पटेल तथा संस्था के लोगो ने माला फूल पहनाकर सम्मानित किए और जीत कि बधाई दी ।