MYAS ने बाकू में ISSF शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 34 भारतीय निशानेबाजों को फंड दिया; 34 में से 31 एथलीट सरकार की TOPS
Submitted by Ratan Gupta on 13 August 2023 - 10:15pmनई दिल्ली, 13 अगस्त:* युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) बाकू, अजरबैजान में आगामी आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल की भागीदारी का वित्तपोषण कर रहा है, जहां 17 पुरुषों और 17 महिलाओं सहित कुल 34 भारतीय निशानेबाज होंगे।
भाग लेना.भागीदारी के लिए वित्तीय सहायता में 57 सदस्यीय शूटिंग टीम की फंडिंग शामिल होगी जिसमें 34 निशानेबाज, 15 कोच और एचपीडी सहित सहायक स्टाफ के 8 सदस्य शामिल हैं।