प्रखंड स्तरीय यूथ इंडिया रूलर गेम्स 2019 का आयोजन हुआ।

आज दिनांक 01 अप्रैल 2019 (सोमवार) को युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के द्वारा बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत टेंगराही गांव स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में प्रखंड स्तरीय यूथ इंडिया रूलर गेम्स 2019 का आयोजन हुआ।
जिसका उद्घाटन बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार यादव व स्कुल के व्यवस्थापक नीतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया ।आज खेले गए इवेंट-*
क्रिकेट का मैच विजडम पब्लिक स्कूल व हरिओम कोचिंग सेंटर के बीच फाइनल खेला गया ।
जिसमें विजडम पब्लिक स्कूल ने 19 रन से हरिओम कोचिंग सेंटर को पराजित किया।मैन ऑफ द मैच अभिषेक कुमार को घोषित किया गया।
लुडो-
अण्डर-7 बालिका में प्रथम- नंदनी कुमारी, द्वितीय-स्मृति कुमारी
बालक वर्ग- प्रथम -गौतम पण्डित, द्वितीय-राधामोहन कुमार, अण्डर-9 बालिका- प्रथम नीतु कुमारी, द्वितीय- समता कुमारी,,बालक वर्ग- प्रथम- आकाश कुमार, द्वितीय- अमित कुमार।
कबड्डी जुनियर टीम का मैच सुरज सूर्या व विजय ब्रिगेड के बीच खेला गया, जिसमें सुरज सुर्या ने 15 अंको से जीत हासिल किया।कबड्डी सीनीयर टीम का मैच विजडम वंडर व हरिओम हंडर के बीच खेला गया, जिसमें हरिओम हंडर 1 अंक से जीत हासिल किया।
मैच में अंप्यार (रेफरी ) की भूमिका में राजू कुमार मंडल, स्कोरर मंजीत कुमार, व मंजय कुमार दास रहे।
मौके पर पिंटु कुमार यादव,रंजीत कुमार, शबनम कुमारी, स्वीटी कुमारी, बबीता कुमारी, इत्यादि लोग मौजुद थे।