रेसलिंग से जुड़े खेलों में आपसी द्वंद युद्ध
रेसलिंग से जुड़े खेलों में आपसी द्वंद युद्ध
लखनऊ/भारतीय ग्रेपलिंग संघ के संयुक्त सचिव ने ग्रेपलिंग को लेकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष द्वारा जारी किए गया पत्र को बताया दुर्भाग्य पूर्ण ।
कहा कि भारतीय कुश्ती संघ द्वारा किया गया इस प्रकार का कुंठित कृत्य निश्चित ही ग्रेपलिंग की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता और भारतीय ग्रेपलिंग संघ की उपलब्धियों को दर्शाता है ।
यह भी कहा कि युनाइटेड वर्ड रेसलिंग द्वारा भारत में ग्रेपलिंग खेल के लिए 'भारतीय ग्रेपलिंग संघ' एक मात्र अधिकृत संस्था के रूप में क्रियाशील है। जिसके अध्यक्ष जय प्रकाश और सचिव रेनू देवी है जोकि विगत एक दशक से भारत में ग्रेपलिंग खेल को विकसित कर रहे है।
जिसमे सी ई ओ शिव कुमार पांचाल और कोषाध्यक्ष विवेक गोयल की भी मुख्य भूमिका रही है । उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ के महासचिव ने यह भी कहा कि भारतीय कुश्ती संघ तब कहां था जब भारत में ग्रेपलिंग खेल का विकास करना था और आज श्रेय लेना चाहते हैं वह भी बगैर कुछ किए हुए इस प्रकार की कुंठित मंशा और कार्यप्रणाली के कारण ही कुश्ती खेल की दुर्दशा देखने को मिलती रहती है। कहां के उत्तर प्रदेश भारतीय ग्रेपलिंग संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेगा और जिस भी स्तर पर संघर्ष करना होगा उत्तर प्रदेश अवश्य करेगा।
इसके बाद खेल जगत ने सीधे भारतीय कुश्ती संघ के से बात की और उनका पक्ष जानने के लिए प्रश्न किए, प्रश्न सुनने के बाद अध्यक्ष महोदय ने अपने महासचिव से बात कराई जिन्होंने प्रश्नों के जवाब पर कहा कि भारतीय कुश्ती संघ ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को पत्र लिखा कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की सभी स्टाइलों को भारतीय कुश्ती संघ के अंतर्गत कराया जाए जिसका संज्ञान लेते हुए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में उन्हें कहा कि आप सभी स्टाइल ओं की एक्टिविटी शुरू कर दीजिए और हमें रिपोर्ट भेजिए ।
खेल जगत द्वारा जब वह ईमेल द्वारा भेजा गया पत्र मांगा गया तो भारतीय कुश्ती संघ के महासचिव ने कहा कि यह हमारी इंटरनल करेस्पोंडेंट है जिसे हम आपसे साझा नहीं कर सकते लेकिन एक माह के भीतर यह सभी स्टाइल भारतीय कुश्ती संघ के अंतर्गत आ जाएंगी और जिसका पत्र हम आपको एक माह में अवश्य देदेंगे ।
जबकि ज्ञात हो कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा एक देश में एक से अधिक राष्ट्रीय खेल संघों को मान्यता दिए जाने का प्रावधान वर्णित है।