नैनीताल में मिनी गोल्फ नार्थजोन प्रतियोगिता
नैनीताल:मिनी गोल्फ़ की नार्थ जॉन एवं फेडरेशन कप प्रतियोगिता का आयोजन होटल हिमालया नैनीताल में किया जा रहा है जिसमें भारत के आठ राज्यो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर रहे है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड मिनी गोल्फ के अध्यक्ष एवं हाई कोर्ट, नैनीताल के वरिष्ठ एडवोकेट डी.के. शर्मा जी एवम एडवोकेट भूपेश चन्द्र दुमका ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए श्री डी. के. शर्मा ने कहा कि खेलों से जहां मानसिक और शारीरिक विकास होता है वही युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है वही एडवोकेट भूपेश सिंह दुमका ने कहा कि खेलो का हमारे जीवन मे वहुत महत्व है खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए और अपने खेलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
इससे पूर्व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को बैच लगाकर व उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर उत्तराखंड मिनी गोल्फ एसोसिएशन के महासचिव अनिल सिंह ने बताया कि मिनी गोल्फ की नार्थ जॉन एवं फेडरेशन कप प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड नैनीताल के हिमालय होटल में आयोजित की गई है जिसमें भारत के दिल्ली, दिल्ली एन.सी.आर, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत आठ राज्यो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है।
इस मौके पर कुमाऊ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा जी, देव बल्हारा, श्री कान्त शर्मा, अमन सिंह, कुन्दन सिंह रौतेला, डॉ. पंकज, रमेश, अरुण, शिवम पाल, हिमांशु समेत अनेको लोग मौजूद थे।