जिला स्तरिय कराटे प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
ऋषिकेश-जिला स्तरिय कराटे प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
ऋषिकेष के जय राम आश्रम त्रिवेणिघाट में प्रथम सिकाई जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्रद्धेय ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरू जी, राज्य मन्त्री उत्तराखण्ड सरकार सुरेन्द्र मोगा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जायेंद्र रोतेला नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप जी नें कहा कि कराटे हमारे देश की प्रचीन कलाओं में से जीवन जीने का एक बेहतरीन कला है जिससे विषम परिस्थितियों में अपनी रक्षा किया जा सकता है साथ ही उत्तराखण्ड राज्य मन्त्री राजेन्द्र मोगा नें कहा कि कराटे एक आध्यात्मिक कला है और इस कला को बचाने के लिए सरकार नये नये स्कीम के तहत हर विध्यालयों में सिखाया जा रहा है l
जिससे यह कला सभी लोग सिख सकें प्रात्योगिता के मुख्य निर्णायक सिकाई उत्तराखण्ड के महा सचिव सेंसेई मिन्टू कुमार सैनी व शिहान अजय गुरुंग रहे, इस अवसर पर नितिन डोगरा, फुल कान्टेक्ट मास्टर सेंसेई विनोद लखेरा, सुबोध साहनी,सुरेन्द्र कुमार, विशाल छेत्री, रोटरी क्लब के चेयरमैन नितिन गुप्ता, पार्षद अजीत गोल्डी, आदि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।।