49b सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता बरेली में
49b सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता बरेली में
बरेली / बरेली ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में 17 से 21 मार्च तक आयोजित होने वाली 49b राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है यह जानकारी जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन विनय खंडेलवाल ने एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं प्रेषित की। तो वही समापन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार करेंगे।
बता दे यह प्रतियोगिता बरेली के लिए गौरव का विषय है जिसमें देश के 27 राज्यो की 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं प्रतियोगिता में अनुमानित 600 महिला खिलाड़ी सहित सीमा सुरक्षा बल व भारतीय रेलवे की टीम भी शामिल है।
प्रेस को संबोधित करते हुए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने बताया सभी प्रतियोगिता राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगी जिसमें लगभग 50 ऑफिशियल प्रतियोगिता को सफल बनाने की अग्रिम भूमिका में रहेंगे।
जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है सभी के रहने खाने की उचित व्यवस्था की गई है बाहर से आने वाले किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में होगा तो वही समापन बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21 मार्च को 3: 30 होगा।