43 वीं यू पी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप
नोएडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 26 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित 43 वीं यू पी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री लव कुमार (आईपीएस) संयुक्त पुलिस आयुक्त, नोएडा द्वारा 25 मी0 फायरिंग रेंज पर फायर कर किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश के 3000 से अधिक निशानेबाज भाग ले रहे हैं नोएडा अथॉरिटी द्वारा नवनिर्मित रेंज अत्याधुनिक टारगेट मशीनों पर यूपीएसआरए द्वारा अस्थाई रूप से स्थापित कर शूटरों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा के साथ प्रतियोगिता कराई जा रही है | शुभारम्भ के पश्चात निशानेबाजों द्वारा 10 मीटर शूटिंग रेंज पर एयर राइफल के (एनआर) व (आईएसएसएफ) इवेंट 25 मीटर शूटिंग रेंज पर पॉइंट 32 सेंटर फायर पिस्टल इवेंट व 50 मीटर शूटिंग रेंज पर राइफल 3 पोजीशन व फ्री पिस्टल का अभ्यास किया गया दिनांक 27 फरवरी से 8 मार्च तक उपरोक्त स्पर्धाओं के मैच खेलें जायेंगे।
उद्घाटन के अवसर पर यूपीएसआरए द्वारा नोएडा अथॉरिटी की सीईओ महेश्वरी जी का आभार प्रकट किया कि अत्यन्त कम समय मे शूटिंग रेन्ज प्रतियोगिता हेतु तैयार कराई। इस अवसर पर श्री इंदु प्रकाश जी ओएसडी, श्री राजेश डीसीपी पुलिस, श्री रजनीश वर्मा एसीपी ,सुभाष चंद्र मिश्रा , डीजीएम, श्री अजय सक्सेना सीनियर मैनेजर, राहुल शर्मा प्रोजेक्ट इंजीनियर , श्री आर पी सिंह बीजीएम, श्री अरुण सचदेवा जीएम स्टेडियम, श्री राजेश गुप्ता चेयरमैन संजय गुप्ता रामाज्ञा ,अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे साथ मे एन आर आई, आईटीबीपी व यूपीएसआरए के ऑफिशियल सम्मिलित रहे। मंच संचालन श्री अरुण कुमार सिंह संयुक्त सचिव व अतिथियों का स्वागत व प्रतीक चिन्ह देकर श्री रामेंद्र शर्मा महासचिव श्री पंकज श्रीवास्तव किया |
नोएडा स्पोर्ट्स स्टेडियम नोएडा में आयोजित 43वीं यू पी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन 10 मीटर एयर राइफल NR /ISSF, 25 मीटर सेंटर फायर स्पोर्ट्स पिस्टल NR/ISSF, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन NR/ISSF के सभी वर्गों का प्रथम पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ |
समारोह के मुख्य अतिथि श्री प्रवीण कुमार मिश्रा (IAS), AC.O नोएडा द्वारा विजेता निशानेबाजों को पुरस्कृत किया गया और गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अर्चित गर्ग , NKG Infra Limited ,श्री अविनाश त्रिपाठी ओ.एस.डी नोएडा, श्री डी.के मित्तल जी , NBCC ,श्री ए के सिंह (ए.जी.एम ) खेल समिति नोएडा , अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी डॉ डी के शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज श्रीमती कुन्ती मलिक, अर्जुन एवार्डी श्री सत्येन्द्र कुमार, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज व भारतीय टीम के कोच श्री दीपक दुबे , अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज श्री फरीदुदीन, श्री रामेंद्र शर्मा, महासचिव, श्री पंकज श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव (प्रशासन), श्री अरुण सिंह, संयुक्त सचिव ,श्री शिवेंद्र मोहन, कोषाध्यक्ष, प्रभाकर गुप्ता, कोऑर्डिनेटर, श्री विक्रांत तोमर , नितिन चौधरी व श्री आनंद विक्रम सिह ने विजेता निशानेबाजो को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
नोएडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 26 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित 43 वीं यू पी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप के अंतिम दिन पुरुस्कार वितरण व शानदार समापन समारोह के साथ आठ दिवसीय शूटिंग चैम्पियनशिप समाप्त हुई।
रिकॉर्ड 3000 से अधिक निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया व यूपीएसआरए देश की पहली स्टेट बन गई जहाँ शूटरों को ऑनलाइन लेन एलॉट की गई जिसके कारण शूटरों को अत्यन्त सुविधा हुई और रेन्ज पर भीड़ भी नही हुई। नोयडा की शूटिंग रेन्ज पर 8 वर्ष से ले कर 80 वर्ष के निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार गुप्ता चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एन बी सी सी, अतिविशिष्ट अतिथि माननीय श्री श्याम सिंह यादव, सांसद व अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश सिंह, अध्यक्ष, यू फ्लेक्स ग्रुप, श्री गणेश अग्रवाल , डायरेक्टर, बीकानेरवाला, श्री डी के मित्तल मुख्य महाप्रबंधक, एनबीसीसी, श्री सत्येंद्र कुमार अर्जुन एवार्डी, श्री शार्दूल विहान, अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट ने विजेता निशानेबाजो को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
10 मी0 एयर पिस्टल, 25 मी0 स्टैण्डर्ड पिस्टल, 50 मी0 राइफल प्रोन पोजीशन व फ्री पिस्टल के NR/ISSF मैच महिला/पुरुष (सीनियर/जूनियर/यूथ/सब यूथ) विजेताओं को सम्मानित किया गया।