समय से प्रतियोगिता ना कराने पर होगी कार्यवाही
लखनऊ उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार खेल प्रतियोगिताएं ना कराए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए जिला मुख्यालयों पर अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताएं कराई जाए जिससे जनपद में अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकें साथ ही मानकों के अनुसार खेल प्रशिक्षण शिविर संचालित करें पूर्व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सूचना संकलित कर कार्यालय में रखें जिससे समय पर खिलाड़ियों की उपलब्धियां सूची मांगने पर उपलब्ध हो सके बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव द्वारा उपस्थित समय अधिकारियों को निर्देशित किया भारत सरकार द्वारा खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु व्यवस्था की गई है इसके संबंध में खेल द्वारा अवगत कराया गया कि नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड हेतु निर्धारित गाइडलाइन विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया जनपद के अधिकारियों द्वारा कम से कम 10 खिलाड़ियों के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र भरकर भारत सरकार को भिजवाया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही साथ प्रत्येक जनपद के विभाग अधिकारी अपने जनपद से आर्थिक सहायता हेतु प्रस्ताव का विवरण निदेशालय को उपलब्ध कराएं और यदि बगैर अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा।