मशहूर क्रिकेटर महफ़ूज़ खान के पिता का निधन
Submitted by Sharad Gupta on 4 April 2021 - 8:49pm

मशहूर क्रिकेटर महफ़ूज़ खान के पिता का निधन
बरेली - मशहूर क्रिकेटर महफ़ूज़ खान के पिता खलील खान का बीते शुक्रवार को निधन हो गया वह 70 वर्ष के थे जिनका इलाज पिछले एक माह से अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था खलील खां को उनके पैतृक आवास मोहल्ला दादूकुआं के पास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया दुःख की इस घड़ी में महफ़ूज़ खां का दुःख बाटनें के लिए उनके आवास पर खेलों से जुड़े खिलाडियों और पदअधिकारियों ने उनसे मुलाकात की जिसमें प्रमुख रूप से बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज वली खां, सचिव सीता राम सक्सेना, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद इमरान, क्रिकेट कोच नाजिम अली , मोहम्मद कमर, सोहेल अली, शानू मालिक आदि रहे l
राज्य:
स्थान: