25वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता संपन्न
योगासन प्रतियोगिता में 8 वीं वाहिनी पीएसी विजेता
बरेली : 25वीं अन्तर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन, वॉलीबॉल, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल योगा एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष-2021 का आयोजन इस वाहिनी के खेल प्रांगण में दिनांक: 05.042021 से 07.04.2021 तक आयोजित करायी गई।
प्रतियोगिता में पीएसी पश्चिमी जोन की सभी 14 वाहिनियों के 733 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विकास कुमार वैद्य, सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली के द्वारा दिनांक 05.04.2021 को किया गया। उद्घाटन दिवस में योगा की स्पर्धायें तथा वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, एवं टेबिल टेनिस के 06-06 लीग कम नाक आउट, मैच खेले गये। दिनांक 06.04.2021 को योगा की स्पर्धायें एवं क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये जिसमें 04-04 टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया दिनांक 07.04.2021 को प्रातः योगा म्यूजिकल स्पर्धा, टेबिल टेनिस की वेट्रन स्पर्धा का फाइनल बास्केटबाल, हैण्डबाल के सेमीफाइनल / फाइनल मैच तथा वालीबॉल के सेमीफाईनल मैच खेले गये अपरान्ह में मुख्य अतिथि महोदय की गरिमामय उपस्थिति में वालीबॉल का फाइनल मैच 06वीं वाहिनी व 28वीं वाहिनी के मध्य खेला गया जिसमें 28.वीं वाहिनी ने ( 2.-0) से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, हैण्डबॉल का फाइनल मैच 28वीं वाहिनी व 38वीं वाहिनी के मध्य खेला गया जिसमें 38वीं वाहिनी ने (15-12) अंकों से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया बास्केटबॉल का फाइनल मैच 09वीं वाहिनी व 38वीं वाहिनी के मध्य खेला गया जिसमें 38वीं वाहिनी ने (55-37) अंकों से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टेबिल टेनिस की यंग स्पर्धा में 38वीं वाहिनी विजेता व छठी वाहिनी उप विजेता रही, व्यक्तिगत यंग स्पर्धा में आरक्षी राहुल 38वीं वाहिनी विजेता एंव पीसी महेश चन्द पाण्डेय उप विजेता घोषित हुये, टेविल टेनिस वेट्रन टीम चैंपियनशिप में 23वीं वाहिनी पीएसी विजेता व छठी वाहिनी पीएसी उप विजेता रही, वेट्रन की व्यक्तिगत स्पर्धा में पीसी श्री महेश पाण्डेय 23वीं वाहिनी विजेता तथा सहायक सेनानाय संजय शर्मा 09वीं वाहिनी उप विजेता रही।
योगा प्रतियोगिता में ........ .वीं वाहिनी विजेता एवं वीं वाहिनी उप विजेता रही।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पीएसी पश्चिमी जोन की वॉलीबॉल, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल योगा एवं टेविल टेनिस टीम में चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता दिनांक 05.04.2021 से 08.04.2021 तक सम्पन्न कराई जानी थी, परन्तु पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये उ0प्र0 पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार प्रतियोगिता को कम समय में सम्पन्न कराया गया।