प्राणायाम के माध्यम से बढ़ाएं फेफड़ों की प्रतिरोधक क्षमता - मृदुल गुप्ता

शाहजहांपुर /आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक मृदुल कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना बेकाबू हो चुका है। शहर-शहर ऑक्सीजन का संकट पैदा हो गया है। ऑक्सीजन को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा है। सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ, जो सांसों पर इमरजेंसी सी लगने लगी है? दरअसल, कोरोना का नया स्ट्रेन काफी खतरनाक है और इस बार 25 फीसदी लंग्स डैमेज होने के बाद कोरोना के लक्षण सामने आते हैं। और जब तक कोरोना की रिपोर्ट आती है, सांस लेने में परेशानी शुरू हो जाती है। 
आपको बता दें कि इस बार 60 से 65 फीसदी मरीजों को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। उनका ऑक्सीजन लेवल तेजी से घटता है। 2 से 3 दिन के अंदर ये 80 से नीचे पहुंच जाता है और ऐसे में तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत होती है। अगर इस दौरान ऑक्सीजन ना मिले तो हालात बहुत गंभीर हो जाते हैं। 
ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के पीछे दूसरी बड़ी वजह है, पिछली बार के 88 फीसदी के मुकाबले इस बार ऑक्सीजन का लेवल 70 से 80 फीसदी नीचे चला जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि सांसों की इमरजेंसी की नौबत ही ना आए। ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और अस्पताल के बेड की जगह योगाभ्यास से ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने की कोशिश की जा सकती है। 
इस समय नेगेटिव सोच वाले व्यक्तियों से बचें सकारात्मक सोचे,नियमित  ध्यान को अपनी डेली रोटिन में अपनाएं मन को शांत रखे ।

 *कोरोना के लक्षण:* 
बुखार
खांसी
सीने में दर्द
सांस में तकलीफ
थकान
बदन दर्द
पेट में दर्द
डायरिया
सिर में दर्द

 *इन आसनों को नियमित करें योग अभ्यास:* 

भुजंगासन
सर्वांगासन
योग मुद्रासन
शशकासन
मकरासन
विश्रामासन
गोमुखासन
उत्तानपादासन
ताड़ासन
तिर्यक ताड़ासन
हस्तासन
सेतुबंधासन
मंडूकासन
उष्ट्रासन
पवनमुक्तासन
नौकासन
शलभासन
धनुरासन

 *उष्ट्रासन के फायदे:* 

◆टखने का दर्द दूर होता है।
◆मोटापा कम होता है।
◆शरीर का पॉश्चर सुधरता है। 
◆डायजेशन अच्छा होता है।
◆हार्ट मजबूत होता है।

 *भुजंगासन क फायदे* 
◆किडनी को स्वस्थ बनाता है। 
◆लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है। 
◆तनाव, चिंता और डिप्रेशन दूर करता है।
◆रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है। 
◆फेफड़ों को मजबूत बनाता है।

 *प्राणायाम से फेफड़ों को बनाएं मजबूत:* 

◆अनुलोम विलोम
◆कपालभाति 
◆भस्त्रिका
◆भ्रामरी
◆उज्जायी
◆उद्गीथ

 *भस्त्रिका के फायदे* : 
◆नाक और सीने की समस्या दूर होती है। 
◆तनाव और चिंता दूर होती है। 
◆वजन घटाने के लिए बहुत कारगर है।
◆दिल को स्वस्थ रखने में सहायक है।
◆अस्थमा के रोग को दूर करता है। 

 *कपालभाति के फायदे:* 
◆बंद सांस नली खुल जाती है। 
◆सांस का लेना आसान हो जाता है।
◆नर्व मजबूत बनते हैं।
◆शरीर के ब्लड फ्लो में सुधार आता है। 

 *उज्जायी के फायदे:* 
◆दिमाग को शांत करता है।
◆शरीर में गर्माहट आती है।
◆ध्यान लगाने की क्षमता बढ़ती है।
◆दिल के रोगों में फायदेमंद है। 

 *उद्गीथ के फायदे* 
◆तनाव और चिंता दूर होती है। 
◆वजन घटाने में मदद करता है।
◆नर्वस सिस्टम को ठीक रखता है।
◆मेमोरी पावर बढ़ाने में सहायक है। 

 *गोल्डन मिल्क:* 
◆दूध में हल्दी डालकर उबालें। 
◆रात में सोने से पहले पिएं।
◆इम्युनिटी को बढ़ाता है।
◆लंग्स के लिए भुना हुआ चना खाएं। 

खेल प्रकार: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना