प्रदेश के सभी जनपदों में निशुल्क होंगी शतरंज की प्रतियोगिताएं
कोविड महामारी के चलते यू पी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की वर्चुअल साधारण सभा की बैठक दिनाकं 23 मई 2021 को अध्यक्ष डॉ संजय कपूर की अध्यक्षता में संपन्न हुई | शतरंज खिलाडीयों, आर्बिटर एवं कोच को व्यस्त रखने के साथ उनकी आर्थिक समस्या बैठक का मुख्य विषय था | बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार, ऑफ़ लाइन प्रतियोगिता आयोजित करने की छूट नहीं देती तब तक सभी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन प्रत्येक माह पुरस्कार राशी की दो ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करेंगीं जो कि बिना प्रविष्टि शुल्क ( निःशुल्क ) होगी इसमें एक प्रतियोगिता केवल जनपद के खिलाड़ियों के लिए होगी और दूसरी प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए होगी , इस प्रकार प्रदेश के खिलाड़ियों को लगभग 40 प्रतियोगिताएं और लगभग रुपए 50,000/ की इनामी राशि मिलेगी ।
खिलाडियों की खेल संबंधी समस्याओं और तकनीकी सुधार के लिए प्रत्येक माह ऑनलाइन सेमिनार और वेबिनार का निशुल्क आयोजन किया जायेगा जिसमे फिडे इंस्ट्रक्टर और नेशनल इंस्ट्रक्टर द्वारा खिलाडियों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा |
प्रत्येक जनपद में शतरंज के विकास हेतु तकनीकी आयोजकों ( आर्बिटर/ रेफरी / निर्णायक ) को तकनीक में प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जाएगी इसी क्रम में संस्था ने दो महती योजनाओं का निर्णय लिया है जिसमें पहली है योग और शतरंज के खिलाड़ियों को जोड़ना ताकि उनकी शारीरिक और मानसिक शक्ति का विकास साथ साथ हो । इसके अंतर्गत खिलाड़ियों को दोनों प्रतियोगिताओं में खेलना होगा । दूसरी योजना है गांव गांव में और ब्लॉक स्तर पर शतरंज के ज्ञान का विकास । ऑनलाइन में स्कूलों की प्रतियोगिताओं, ट्रेनिंग, तथा शिक्षकों को नियमों का ज्ञान कराने हेतु वेबिनोर का आयोजन किया जाएगा ।
फिडे द्वारा हाइब्रिड चेस को मान्यता दिए जाने से अध्यक्ष डॉ संजय कपूर ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फिडे रेटिंग प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड चेस को एक विकल्प की तरह इस्तेमाल करने की सलाह दी और बैठक में हाइब्रिड चेस को ट्रायल बेसिस पर शुरू करने के लिए सभी जिला सचिव से उनके जनपद में ऐसे सेन्टर चिन्हित करने के लिए कहा गया जहाँ कम से कम 10 कंप्यूटर, सी सी टीवी कैमरा, हाई स्पीड इन्टरनेट और पॉवर बैकअप की सुविधा उपलब्ध हो कम से कम 4 जिलो में सुविधा युक्त सेन्टर मिलते ही हाइब्रिड चेस को ट्रायल बेसिस पर शुरू कर दिया जायेगा |
इन ऑनलाइन आयोजन को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए 6 सदस्यी समिति का गठन किया गया है जिसमे वाराणसी के दीपक सहगल चेयरमैन, सुरेन्द्र कुमार गाजियाबाद,अतुल निगम झांसी, प्रमोद बिष्ट मुरादाबाद,आनंद सिंह लखनऊ तथा मंजीत सिंह लखीमपुर(सदस्य)|