ऑल इंडिया ओपन ई- काता चैंपियनशिप संपन्न
उत्तर प्रदेश प्रथम व द्वितीय स्थान उत्तराखंड ने प्राप्त किया
बरेली /कोविड-19 के कारण देश दुनिया में खेल गतिविधियां ठप्प चल रही हैं। लेकिन इस बीच दिनांक 29 से 31 मई 2021 को खेल जगत फाउंडेशन उत्तर-प्रदेश के तत्वावधान में ऑल इंडिया ओपन ई- काता चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
खेल जगत फाउंडेशन, उत्तर-प्रदेश के सचिव रतन गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जहां सभी खिलाड़ियों का घर से बाहर निकलना बंद हो गया है, जिसके चलते सभी खिलाड़ी चाहे वह किसी भी खेल से हो, सभी खेलों से दूरियां बनाते व अपना स्टेमिना खोते जा रहे हैं जो समाज व पूरे देश के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, ऐसी स्थिति में खेल जगत फाउंडेशन, उत्तर-प्रदेश के नेतृत्व में ऑल इंडिया ओपन ई- काता चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड, उत्तर-प्रदेश, उड़ीसा, मध्य-प्रदेश, कर्नाटक सहित पांच राज्यों के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गो की काता स्पर्धा में प्रतिभाग कर पदक जीते। इसके साथ ही रतन गुप्ता ने और कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का रिजल्ट व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दी गई।
उक्त प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर-प्रदेश राज्य के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 8 रजत, 9 कांस्य पदक सहित कुल 23 पदको के साथ प्रथम स्थान व उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 3 रजत, 14 कांस्य पदक सहित कुल 22 पदक जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उड़ीसा राज्य ने एक स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक एवं मध्य प्रदेश राज्य ने एक रजत एक कांस्य पदक सहित कुल 2 पदक तथा कर्नाटक राज्य ने एक स्वर्ण पदक जीता। और आगे रतन गुप्ता ने कहा कि जल्द ही खिलाड़ियों के प्रमाण-पत्र डाक विभाग के माध्यम से भेजे जाएंगे।
प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर आयोजक सचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि खेल जगत फाउंडेशन उत्तर-प्रदेश के नेतृत्व में वर्चुअल प्रतियोगिता की पहल कर नवोदित खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों में उत्साह का संचार हुआ। इस मौके पर सभी विजेता खिलाड़ियों को लखनऊ कराटे कोच सेंसेई इलियास अंसारी, देहरादून कराटे कोच सेंसेई शिवानी गुप्ता, आजमगढ़ कराटे कोच सेंसेई विकास सिंह, कराटे एसोसिएशन बलिया के सचिव व कोच सेंसेई एल.बी. रावत,कोच संतोष कुमार मध्य प्रदेश,कोच धर्मेंद्र पात्रा उड़ीसा, खेल-जगत न्यूजपेपर के डायरेक्टर अनिल शर्मा, रविकांत मिश्रा लक्ष्मण अवॉर्डी, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री आनंद किशोर पांडे, शरद गुप्ता, सुमित सिंह आदि ने बधाई दी।