भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम सर्बिया में ले रही प्रशिक्षण
खेल-जगत संवाददाता लखनऊ/ भारतीय दृष्टिबाधित जूडोका पूनम शर्मा (मध्य प्रदेश) व कोकिला (हरियाणा) कोच मुनव्वर अंज़ार के साथ सर्बिया में एडवाँस ट्रेनिंग के लिये पहुंचे जो सर्बिया बेलग्रेट में 10 दिन का कैम्प कर रहे हैं।
ट्रेनिंग पूर्ण कर यह भारतीय दल 16 जून से लन्दन में आयोजित आई. बी. एस. ए. जूडो ग्राण्ड प्री में भाग लेगें । यह प्रतियोगिता टोकियो पैरालम्पिक हेतु अंतिम क्वालीफाइंग राउण्ड है।
उसके परिणाम स्वरूप ही पता चलेगा कि भारत के कितने खिलाड़ी क्वालीफाई करते हैं ।
चार खिलाड़ी सम्भावित हैं, जिसमें 02 पुरूष जूडोका जयदीप कुमार हदृया सिंह (महाराष्ट्र ) व जानकीरमन मनोहरन (तमिलनाडू) और 02 महिला जूडोका पूनम शर्मा (मध्य प्रदेश ) व कोकिला (हरियाणा) |
खेल जगत को जानकारी सुधीर हलवासिया, उपाध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन ने दीं।