वारियर क्रिकेट अकादमी व डीटीसीए मध्य ट्वेंटी ट्वेंटी मुकावला खेला गया
खेल-जगत संवादाता अलीगढ़ /अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में ओजोन सिटी के मैदान पर वारियर क्रिकेट अकादमी एवं डीटीसीए मध्य ट्वेंटी ट्वेंटी मुकावला खेला गया।
टॉस जीतकर वारियर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीटीसीए की टीम ने शुरुआती में दो विकेट जल्द ही गवा दिए रिंकू दीक्षित की घातक गेंदबाजी में डीटीसीए के दोनों ओपनर जल्द ही पैवेलियन लॉट गये।डीटीसीए ने 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 207 रन बनाए ।डीटीसीए की ओर से सर्वाधिक रन हिमांशु ने 66 ,योगेंद्र कुमार 55,मोहम्मद कादिर 26,मोहसिन 25 रनों का योगदान दिया। रिंकू दीक्षित ने 2 विकेट,चर्चित 1,जतिन वार्ष्णेय ने 1 विकेट का लिया।
दूसरी पारी में खेलने उतरी वारियर क्रिकेट अकेडमी की ओर से शुरुआत में अच्छे बल्लेबाजी देखने को मिली लेकिन बल्लेबाज लक्ष्य पर विजयी नही कर पाए।सभी बल्लेबाजों ने जोर प्रहार किया वंही गेंदवाज अपनी घातक गेंदबाजी करते रहे और सभी खिलाड़ी पावेलिन भेज दिए ।वारियर क्रिकेट अकादमी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी खिलाड़ी खो कर 135 रन ही बना सकी। वारियर क्रिकेट अकादमी की ओर से सर्वाधिक स्कॉर विशाल गुप्ता 50 रन, अर्चित वार्ष्णेय 22 रनों का योगदान दिया।
डीटीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुज शर्मा 3,राहुल कुमार 2, आसिफ ने 1 विकेट लिया।
इस मौके पर यश वार्ष्णेय ,मेघराज सिंह, गौरव कुमार राजपूत ,राहुल कुमार ,मोहमद आसिफ ,कादिर ,योगेंद्र ,मोहसिन मौजूद रहे।