ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू
लालगंज रायबरेली। उ0 प्र0 एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जूम एप के जरिए ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू की गई। यह कैम्प 16 जून से 30 जून तक 1 दिन का नागा देकर चलाया जा रहा है इसमें उत्तर प्रदेश के एन आई एस कोच खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं।
प्रथम दिन के प्रशिक्षण में अभिषेक कुमार धानुक आईबा 1स्टार एन आई एस कोच, डीएसओ बहराइच ने बॉक्सिंग की बेसिक जानकारी देकर शुरुआत किया।
आगे के प्रशिक्षण के लिए भूपेंद्र सिंह यादव,आईबा टू स्टार कोच, डीएसओ मेरठ, धर्मेंद्र कुमार एन आई एस कोच, डीएसओ झांसी, सुनील कुमार एन आई एस कोच, डीएसओ कानपुर, वैशाली सिंह आईबा 2 स्टार एन आई एस कोच मेरठ, प्रवीन कुमार आईबा 1 स्टार एन आई एस कोच मेरठ, रिचा शर्मा आईबा 1 स्टार एन आई एस कोच बुलंदशहर, तथा रुखसार बानो एनआईएस कोच कानपुर,सुमित चौधरी एन आई एस कोच कुशीनगर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।
रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुजफ्फर आलम ने बताया यह पहला कैम्प है। जिसमे ऑनलाइन जूम एप के जरिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग कराई जा रही है, इस लॉक डाउन में जहां सब तरफ स्टेडियम तथा खेल मैदानों में ताले लगे हुए हैं वही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार मिश्रा के मार्ग दर्शन से यह प्रशिक्षण प्रारंभ कराया गया है।
रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग के सचिव संतलाल ने कहा इस कैम्प से निश्चित ही खिलाड़ियों को अपनी स्किल तथा खेल को सवारने का मौका मिलेगा इस कैम्प में प्रशिक्षण देने वाले सभी कोच बहुत ही अनुभवी हैं और सभी एसोसिएशन के सम्मानित कोच हैं।
इस कैम्प के आयोजक अताउर रहमान ने कहा ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस कैम्प के प्रथम दिन में 200 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली जिला एमेच्योर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं, जो इस कैम्प को करवाने में अपना सहयोग प्रदान करते हैं। और इस कैंप में विशेष योगदान देने वाली डिम्पी तिवारी की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है वह ऐसे आयोजन में हमेशा बढ़-चढ़कर भागीदारी करती है।