इंटरनेशनल ओलंपिक डे पर आयोजित होगा वेबिनार
नई दिल्ली, फिजिकल एजुकेशन फॉऊंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) भारत सरकार के खेल एवम युवक कल्याण मंत्रालय के सहयोग से 23 जून को इंटरनेशनल ओलंपिक डे का उत्सव मना रही है, इस अवर पर पेफी एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर रही है। जिसकी थीम है, 'ओलंपिक मूवमेंट इन इंडिया'।
वेबिनार के आयोजन सचिव चेतन कुमार ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में 'ओलंपिक मूवमेंट इन इंडिया' विषय पर सुबह 10:30 से 1: 30 बजे तक परिचर्चा आयोजित की जाएगी।
इस परिचर्चा में देश के जाने माने खिलाड़ी, कोच, और खेल प्रशासक शामिल होंगे। चेतन कुमार ने बताया कि परिचर्चा में मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता होंगे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर एलएनआईपीई ग्वालियर के पूर्व डीन डॉ. ए.के. उप्पल, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय सचिव प्रसाद महानकर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संघठन सचिव प्रफुल्ल अकांत, होंगे।
वेबिनार के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय, द्रोणाचार्य अवार्डी व हाकी कोच ए.के. बंसल, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महासचिव राज चौधरी को गेस्ट ऑफ ऑनर रहेंगे