खेल दिवस स्पेशल 2021
बरेली /आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला जो विभिन्न खेल संघों के सहयोग से 1 जुलाई से 29 अगस्त तक चलेगी इस कार्यशाला में देश भर के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं जो पूर्णता निशुल्क रहेगा। खेल जगत मैं वार्षिक मेंबर शिप ₹120 जो सभी खिलाड़ी को अनिवार्य रहेगी।
कार्यशाला में खेल के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा व आपके कैरियर से जुड़ी बातों को भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिससे विभिन्न तथाकथित फर्जी खेल संघों में आप न फस पाए।
वर्तमान समय में खेल को कुछ लोगों ने व्यापार बनाते हुए युवाओं को ठगने का कार्य चल रहा है जब आपको पता चल पाता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
सभी प्रतिभागियो को ट्रेनिंग प्रोग्राम का प्रमाण पत्र आपके द्वारा दिए गए पोस्टल एड्रेस पर भेजा जाएगा ।
कार्यशाला मे यह खेल सामिल
योग,शतरंज,खो खो,कबड्डी,वालीबाल,सॉफ्ट टेनिस,टेनिस,टेनिस बॉल क्रिकेट,ग्रेपलिंग,कराटे,ताइक्वांडो,जूडो, रोप स्किपिंग, शूटिंग,तीरंदाजी,तलवारबाजी, साइकिल,वेटलिफ्टिंग पावरलफ्टिंग, शूटिंग,कैरम, जिम्नास्ट,हैंडबॉल, हॉकी,नेट बॉल,बास्केटबॉल,फुटबाल स्क़य मशल आर्ट, बॉक्सिंग,किकबॉक्सिंग, डाट,फील्डआर्चरी,रोलबाल,डान्स,अदि खेलो का ऑनलाइन कार्यशाला रहेगी।
इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
सम्पर्क / [email protected] / www kheljagat.in /9548110686