उत्तराखंड में भी खेल जगत फाउंडेशन ने निकाली ओलंपिक जागरुकता यात्रा
उत्तराखंड में भी खेल जगत फाउंडेशन ने निकाली ओलंपिक जागरुकता यात्रा
ऋषिकेश /खेल जगत फाउंडेशन उत्तराखंड के द्वारा तीर्थ नगरी ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा टोक्यो ओलंपिक में देश से चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए ओलंपिक अवेयरनेस यात्रा का आयोजन किया गया l
जिसमें शहर के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के विशेष कार्य अधिकारी ताजेन्द्र नेगी ने रैली को हरी झंडी देकर रवानगी की साथ ही पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा , राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल , महिला मोर्चा महामंत्री सीमा रानी , कपिल गुप्ता , पंकज गुप्ता , वायु सेना अधिकारी सेवानिवृत्त देवेंद्र प्रसाद रतूड़ी ,पूर्व सभासद सरोजनी थपलियाल , सुमित सेठी गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
इस अवसर पर खेल जगत न्यूज़पेपर के प्रधान संपादक रतन गुप्ता भी बरेली से ऋषिकेश इस यात्रा में रहे।
यात्रा ऋषिकेश से प्रारंभ होकर गायत्री पीठ देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति श्रद्धेय डॉ चिन्मय पंड्या का आशीर्वाद खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ यात्रा शांतिकुंज से निकलते हुए हरिद्वार खेल कार्यालय पर पहुंची जहां पर विभिन्न खेल संघों के वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत हुआ साथ ही साथ विश्व हिंदू परिषद/दुर्गा वाहिनी हरिद्वार ने भी यात्रा पर पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दी यात्रा खेल निदेशालय देहरादून में क्रीड़ा जिलाअधिकारी राजेश ममगई ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर देवभूमि ऋषिकेश कराटे ट्रेनिंग सेंटर के संचालक विपिन डोगरा, पूर्व सभासद सरोजिनी थपलियाल ,वायुसेना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद रतूड़ी ,राहुल गुप्ता , उमेश , निकिता प्रजापति,प्रीति भारद्वाज, मनन डोगरा, शीतल रावल,मनप्रीत कौर, भूमिका, एंजेल चौहान, प्रिया वर्मा, अंबिका रावत, शिवानी मिनगवाल, कविता रावत, शरद गुप्ता, पंकज जुगरान का विशेष योगदान रहा अन्त मे सभी ने खेल यात्रा के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक में जा रहे हमारे देश के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।