अंतरराष्ट्रीय  टी.एस.जी दिवस की शुरुआत – पारम्परिक खेलों को बढ़ावा  

अंतरराष्ट्रीय  टी.एस.जी दिवस की शुरुआत – पारम्परिक खेलों को बढ़ावा

अब पारम्परिक खेलों को भी बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से 14 अगस्त 2021 को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय टी.एस.जी  दिवस (International TSG Day) यानी पारम्परिक खेल दिवस मनाये जाने की शुरुआत हो रही है।

इस दिन आई सी टी एस जी द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन भी किया जा रहा है।  जिसमें जिसमे दुनिया के 100 से अधिक देशों से लोग भाग लेंगे।

इसके अंतर्गत लखनऊ व अन्य जिलों में भी , योग, लंगडी,पारंपरिक मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू, गिट्टी फोड़, रस्साकशी ,अंटी-कंचे, पकड़मपाटी, गोल-गोलधानी, लट्टू आदि खेल आयोजित किये जाएंगे।

जैसे ऐतिहासिक स्थलों और हमारी संस्कृति को यू एन ई एस सी ओ सरंक्षित रखता है वैसे ही परम्परागत और ऐतिहासिक खेलों को भी सरंक्षित रखने का कार्य आई सी टी एस जी यानी  International Council of Traditional Sports and Games (ICTSG) द्वारा किया जा रहा है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स (ICTSG) को 2018 में यूनेस्को की एड हॉक एडवाइजरी कमेटी के ट्रेडिशनल गेम्स एंड स्पोर्ट्स की चौथी सामूहिक परामर्श बैठक के दौरान सदस्य राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों द्वारा “ टी एस जी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म ” के रूप में मान्यता दी गई। इसके अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष खलील अहमद खान और महासचिव शम्मी राणा हैं।

पारंपरिक खेल की अंतर्राष्ट्रीय परिषद का लक्ष्य पारंपरिक खेलों के आयोजन और प्रचार में सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की सहायता करना जबकि आई सी टी एस जी विश्वभर मई फैले इन संगठनों के मुख्य अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में नियंत्रित करने का काम करता है।

इस अंतर्राष्ट्रीय पारंपरिक खेल दिवस पर, आई सी टी एस जी के राष्ट्रीय सदस्य संगठन भी अपने-अपने देशों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेंगे, जिससे लोगों को अन्य संस्कृतियों के खेल और खेल खोजने में मदद मिलती है। वे शांति और समानता को भी बढ़ावा देते हैं क्योंकि लो ग विभिन्न संस्कृतियों पर चर्चा करते हैं और समझते हैं।

भारत से अमन शर्मा को आईसीटीएसजी ( आई सी टी एस जी ) द्वारा ऑब्ज़र्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव व कलारीपयट्टू उत्तर प्रदेश एसोसिएशन सीईओ प्रवीण गर्ग को  राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि के तौर पर नामित किया गया है। इस संबंध में ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स गेम एसोसिएशन ऑफ इंडिया की वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पादि रीचो, महासचिव अमन शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर राष्ट्रीय महासचिव अमन शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त को भारत में भी International TSG Day मनाया जायेगा। 

प्रवीण गर्ग ने कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में हमें पारंपरिक खेलों को अपनाने की जरूरत है, विशेष रूप से बच्चों को तनाव मुक्त जीवन प्राप्त करने और लक्ष्य बनाने के लिए। इन खेलों ने लोगों को संस्कृति और परंपराओं के बारे में सिखाया, हमें समाज और पर्यावरण के बारे में जागरूक किया। "पारंपरिक खेल केवल खेल नहीं हैं, वे हमें जीवन में मूल्य सिखाते हैं, जैसे लक्ष्य निर्धारित करना, दृढ़ संकल्प बनाना, टीम भावना विकसित करना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना।

 

"पारंपरिक खेलों और खेलों को इस तरह से संरचित किया जाता है कि वे शारीरिक क्षमता के साथ-साथ हमारी तार्किक सोच, एकाग्रता, सतर्कता और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाते हैं। अत 14 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय पारंपरिक खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना