सिंह ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ी ने मारी बाजी
Submitted by Ratan Gupta on 14 September 2021 - 3:54pm

बरेली/ बदायूं में प्रथम राष्ट्रीय ओपन दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई जिसमे सिंह ताइक्वांडो अकैडमी बरली के कोच विपिन सिंह थापा के दिशा निर्देशन में प्रतियोगिता में भाग लिया ।
जिसमें जयंती प्रजापति ने u.48kg जूनियर में गोल्ड मेडल ज्ञान प्रकाश ने u.57kg जूनियर में सिल्वर मेडल रोहित राजपूत ने u.41kg सब जूनियर में सिल्वर मेडल ओम अग्रवाल ने u.45kg जूनियर में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए।
खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: