ताइक्वांडो नॉर्थ जोन में बरेली को तृतीय स्थान, जनपद वापसी पर क्रीड़ा अधिकारी ने किया सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2021 - 8:28pm

बरेली /जोन चैम्पियनशिप मे तीसरे स्थान पर बरेली जनपद रहा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में बिजनौर के नजीबाबाद शहर के कान्हा होटल में दिनाक 24 और 25 सितंबर को यू०पी० नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । बरेली वापसी पर आर एस ओ जितेंद्र यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया बरेली स्पोर्टस ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विमल मिश्रा, सचिव मो0 अकमल खान ने बताया कि जिला टीम कोच:- भानु प्रताप सिंह ,विपन सिंह और जिला टीम मेनेजर:- साक्षी बोरा , शालिनी विशकर्मा के निर्तव में जिले के 51 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: