जनपदीय फिट इंडिया टीचर्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना कटरा खुदागंज ब्लॉक

 

जनपदीय फिट इंडिया टीचर्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना कटरा खुदागंज ब्लॉक

शाहजहांपुर : फिट इंडिया टीचर एसोसिएशन द्वारा कराई जा रही जिला स्तरीय टीचर्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फाइनल के साथ हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय सिंह रहे।मुख्य अतिथि ने गेंद खेलकर मैच का उद्घाटन किया।फिट इंडिया टीचर्स गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन शाहजहांपुर द्वारा शिक्षको की प्रतिभा के विकास हेतु जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहले ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई गई उसके बाद ब्लॉक की चयनित टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उसका फाइनल मैच ब्लॉक कटरा खुदागंज एवं ब्लॉक भावल खेड़ा के मध्य जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में खेला गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे देश के हर घर में खेला जाता है चाहे वह खिलौने के रूप में खेला जाता है या फिर मैदान पर इसलिए सभी शिक्षकों को इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए और अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को इसकी इसकी स्किल्स सिखानी चाहिए।

 

जिससे वह आगे चलकर अच्छे खिलाड़ी बने और अपने जिले के देश और देश का नाम रोशन करें इसके लिए उन्हें विशेष प्रयास करने चाहिए।क्योंकि बहुत सारी प्रतिभाएं ऐसी हैं जो उन्हें अच्छा मंच नहीं मिल पाने के कारण दब जाती हैं।शिक्षको का दायित्व भी है और कर्तव्य है कि वह वहां से अच्छे खिलाड़ियों को निकाल कर उनको आगे ले जाएं।विशिष्ट अतिथि संजय सिंह ने एसोसिएशन की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है इससे शिक्षक एक्टिव रहेंगे और उनकी ऊर्जा लगातार बनी रहेगी और वह खेल के विकास में अच्छा कार्य करेंगे। उन्होंने ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जिला बयान शिक्षक रामप्रसाद ने विजयी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी तरह खेल का स्तर आगे भी जारी रखें और फिजिकल को अपने जीवन में अपनाएं क्योंकि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे हम तन और मन को स्वस्थ रख सकते हैं।इसलिए सभी शिक्षक  कोई ना कोई खेल जरूर खेलें और बच्चो को भी जागरूक करें और स्वयं उनके साथ खेल में प्रतिभाग करें जिससे उनका विकास हो और वह शिक्षकों से सीख कर प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। संस्था के सचिव सचिन प्रेमी ने बताया की भावलखेड़ा के पहले बल्लेबाजी की और 168 रन बनाए।

 

सबसे ज्यादा रन संजीव ने अर्धशतक लगाकर बनाये।169 रन का पीछा करने उतरी कटरा टीम ने पांच विकेट खोकर 16वे ओवर मे मैच जीत लिया।कटरा की तरफ से शिवेंद्र ने सर्वाधिक  45 रन बनाए।मैन ऑफ द मैच भावलखेड़ा के संजीव सक्सेना व मन ऑफ द सीरीज केशरी मिश्र, बेस्ट प्लेयर शिवेंद्र को चुना गया। एम्पायर रेहान,सचिन मिश्रा स्कोरर सौरभ रहे।

 

एसोसिएशन पदाधिकारी गंगाराम प्रेमी,अनिल मालवीय, जिला ओलंपिक संघ के सचिव नरेंद्र त्यागी,ओमकार सक्सेना,सचिन प्रेमी,राजकुमार तिवारी,देवेश बाजपेयी,धर्मेंद्र शर्मा, ब्रजेश कुमार वर्मा,सत्यपाल,मसूद कमाल ने खिलाड़ियो को संबोधित किया एवं केशरी, धर्मेंद्र प्रताप,संजीव आदि का सहयोग रहा।

खेल प्रकार: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना