यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट, कैरम में शॉट लगाकर किया विधायक अनुराग सिंह ने शुभारंभ
विनय शर्मा राजा वर्मा, धर्म-दर्शन, धर्मेंद्र, उमैर, शिवदयाल यादव, मशीन खान, विशाल हैदर,मोहम्मद सानू, अमन जायसवाल ने पहला मैच जीता ।
मिर्जापुर / यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट का आज डाक्टर सविता मेमोरियल ग्लोबल अकादमी के हाल में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री अनुराग सिंह ने कैरम बोर्ड पर स्ट्राईकर चला कर उद्घाटन किया। ईस से पूर्व उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्री श्रीकांत मिश्रा, नगर पालिका चेयरमैन श्री मंसूर अहमद , विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 वेद प्रकाश सिंह ने विचार प्रकट किया जब कि समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने की। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव सरदार रणवीर सिंह ने, कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार वर्मा ने किया ।
मैचों का संचालन चीफ रेफरी श्री एन0 के0 जायसवाल एवं डिप्टी चीफ अशोक कुमार सिंह , रमेश वर्मा और एस0 के0 श्रीवास्तव ने 12 अन्य अम्पायरों के सहयोग से किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजयशंकर मेहता, इस्तियाक अहमद, हरपाल सिंह कलसी, डाक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक सचिव सिराजुद्दीन, सहित अशोक कुमार पान्डेय, आनन्द शुक्ला, प्रदीप निगम, पंकज अग्रवाल,रामेश्वर दास अग्रवाल, अखिलेश सिंह, परिवेश अग्रवाल, आजाद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, गुरप्रीत सिंह ,, शम्मी, हिमान्शू धवन,और मनीष कुमार एडवोकेट आदि संभ्रांत महानुभाव प्रमुख रूप उपस्थित रहे ।
आज अब तक खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे =
राजा वर्मा प्रताप गढ़ ने अर्जुन औरैय्या को , 25=0,25=2 से, अब्दुल अजीज= आजमगढ ने विनय ,गाजियाबाद को 25=0,25=3 से,, धर्मेंद्र सिंह कानपुर ने अश्वनी चक्रवाल वाराणसी को24=10,19=14 से,मोहम्मद इमरान= मोरादाबाद ने मो0 फहद अंसारी गोरखपुर को 24=10,17=4 से,उम्र लखनऊ ने सैय्यद हसन जौनपुर को,विशाल हैदर अलीगढ़ ने दिनेश कुमार त्रिपाठी को25=7 25=4 से अमन जायसवाल ,कानपुर देहात ने नीरज सिंह मिर्ज़ापुर को 21= 5, 21=7 से, मोइन खान= शाहजहांपुर ने रितेश कुमार= मिर्जापुर को 21=5' 17=11 से , मयंक जमाल= मुरादाबाद ने तनवीरअली बरेली को 24=9,17=25,17=4 से, विनयशर्मा मिर्जापुर ने अम्बरीष गाजियाबाद को 25=5,25=4 से, शिवदयालयादव वाराणासी ने इशरार अहमद अमरोहा को 12=172013 और 23=15 से, धर्म-दर्शन कानपुर ने अजहर कौशांबी को 25=5,25=13 से शाहजाद मोरादाबाद ने रामचन्द्र औरैया को 25=2,25=1 से हराकर दूसरे चक्र में स्थान बनाया ।