कबड्डी प्रतियोगिता में झगड़ा
कबड्डी प्रतियोगिता में झगड़ा अयोध्या
कल *24 अक्टूबर* को *अयोध्या अकादमी* में सी बी एस ई द्वारा आयोजित सहोदर कबड्डी प्रतियोगिता में सामने आया झगड़े का कारण।लाल घेरे में दिख रहे ये दो छात्र अयोध्या अकादमी से 2018 में *इंटर पास कर चुके हैं* | इन्ही दो खिलाड़ियों को लेकर ग्रामर अकादमी के कोच ने प्रोटेस्ट किया था और प्रोटेस्ट से गुस्साए *अयोध्या अकादमी* के बच्चों ने गाली देते हुए *ग्रामर अकादमी* के बच्चों की तरफ कुर्सी उछाल दी। उसी कुर्सी के वापस उछाले जाते ही मारपीट शुरू हो गई।होम ग्राउंड होने के कारण भारी पड़े अयोध्या अकादमी के बच्चे।ग्रामर अकादमी के बच्चों को अयोध्या अकादमी के ड्राइवरों,शिक्षकों और बच्चों ने दौड़ा दौड़ा का सड़क तक पीटा।डायल 100 और पुलिस के पहुंचने के बाद मारपीट पर अंकुश लगा।ग्रामर अकेडमी के कोच का आरोप है कि अयोध्या अकेडमी के प्रबंधक प्रदीप तिवारी और उनकी महिला थानाध्यक्ष पत्नी के दबाव में पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही की।ग्रामर अकेडमी के बच्चों को चोट लगे होने के बावजूद नहीं कराया मेडिकल।प्रदीप तिवारी की तरफ से बी जे पी के नेताओं का जमावड़ा कोतवाली अयोध्या पर जमा होने के कारण दबाब में किया समझौता।