हर घर हर गांव तीरंदाजी, राजेंद्र तोमर
सोनीपत/स्वतंत्रता सैनानियों की याद में आयोजित 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर माह आयोजित होने वाली नार्थ जोन तीरंदाजी का आयोजन इस बार 4 व 5 दिसंबर को आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन साई सोनीपत के साथ किया जा रहा है। नार्थ जोन तीरंदाजी के चैयरमैन राजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि हर माह आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाडियों की तीरंदाजी टूनामैन्ट में रूचि बड़ रही है। बीते माह जहां इस टूनामैंट में 182 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया इस माह उनकी संख्या बड़कर 309 हो गई है। प्रतियोगिता में देशभर के 10 राज्यों के खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है।
तीरंदाजी के नॉर्थजोन टूनामैंट में चैयरमैन राजेन्द्र सिंह तोमर के अलावा कनवियर सुनील शर्मा जम्मू-कश्मीर,एक्युटिव डायरेक्टर साई ललिता शर्मा,एपीडी संजीव द्रोणाचार्य अवार्ड अपना विशेष योगदान दे रहे है।